EDT ने प्री-सीड राउंड में 11.6 करोड़ रुपये जुटाए

EDT ने प्री-सीड राउंड में 11.6 करोड़ रुपये जुटाए

EDT ने प्री-सीड राउंड में 11.6 करोड़ रुपये जुटाए
कंज्यूमर अप्लायंस स्टार्टअप EDT ने प्री-सीड फंडिंग में 11.6 करोड़ रुपये जुटाए, जबकि लीगल टेक स्टार्टअप Lawyered ने IdeaBaaz शो में 8.5 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की।

कंज्यूमर अप्लायंस स्टार्टअप EDT ने प्री-सीड फंडिंग राउंड में USD 1.4 मिलियन (लगभग 11.6 करोड़) जुटाए हैं। इस राउंड का नेतृत्व Sauce VC ने किया, जबकि Consumer Collective, Peak XV Spark Grant और कई फाउंडर्स, ऑपरेटर्स व फैमिली ऑफिस ने भी निवेश किया। यह स्टार्टअप नैय्या सागी और व्यासतेजा राव द्वारा 2025 में शुरू किया गया था।

EDT इस फंडिंग का उपयोग नए प्रोडक्ट्स के विकास, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, डिजाइन प्रोसेस को मजबूत करने और इंजीनियरिंग, डिजाइन व मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े टैलेंट की भर्ती में करेगा। कंपनी होम, किचन और पर्सनल केयर से जुड़े कंज्यूमर अप्लायंस पर काम कर रही है और अपने पहले प्रोडक्ट्स को 2026 की शुरुआत में प्री-ऑर्डर और वेटलिस्ट के जरिए लॉन्च करने की योजना है। शुरुआत भारत से होगी, जिसके बाद GCC और अमेरिका जैसे बाजारों में विस्तार किया जाएगा।

वहीं, लीगल टेक स्टार्टअप Lawyered ने बिजनेस रियलिटी शो IdeaBaaz में 8.5 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है। यह निवेश 120 करोड़ रुपये के प्री-मनी वैल्यूएशन पर हुआ है और इसे भारतीय टेलीविजन पर अब तक की सबसे बड़ी निवेश घोषणाओं में से एक बताया जा रहा है। इस राउंड में Pawan Jaggi, Sandesh Sharda, Priyanka Salot और Arjun Vaidya जैसे निवेशकों ने हिस्सा लिया।

वर्ष 2018 में हिमांशु गुप्ता द्वारा स्थापित गुरुग्राम स्थित Lawyered, टेक्नोलॉजी आधारित कानूनी सेवाएं प्रदान करता है। इसके प्रमुख प्रोडक्ट्स में रोडसाइड लीगल असिस्टेंस प्लेटफॉर्म LOTS247 और ट्रैफिक चालान सॉल्यूशन ChallanPay शामिल हैं। कंपनी अब तक 6 लाख से अधिक वाहनों और 800 से ज्यादा बिज़नेस को सेवाएं दे चुकी है। नई फंडिंग का उपयोग टेक्नोलॉजी अपग्रेड, प्रोडक्ट डेवलपमेंट, ब्रांड विस्तार और नए सेक्टर्स में एंट्री के लिए किया जाएगा।

 

 

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities