एक्सपोनेंट एनर्जी ने लॉन्च किया ‘Exponent Oto’, पेट्रोल-डीजल ऑटो बनेंगे इलेक्ट्रिक

एक्सपोनेंट एनर्जी ने लॉन्च किया ‘Exponent Oto’, पेट्रोल-डीजल ऑटो बनेंगे इलेक्ट्रिक

एक्सपोनेंट एनर्जी ने लॉन्च किया ‘Exponent Oto’, पेट्रोल-डीजल ऑटो बनेंगे इलेक्ट्रिक
एक्सपोनेंट एनर्जी ने ‘Exponent Oto’ तकनीक लॉन्च की है, जिससे CNG और LPG ऑटो को सिर्फ 24 घंटे में इलेक्ट्रिक वाहन में बदला जा सकता है। यह वाहन 15 मिनट में फुल चार्ज होकर 150 किमी तक चल सकता है।

एनर्जी टेक कंपनी एक्सपोनेंट एनर्जी (Exponent Energy) ने अपने नए प्रोजेक्ट ‘Exponent Oto’ की शुरुआत की है। इस तकनीक की मदद से अब CNG और LPG से चलने वाले तीन-पहिया वाहनों (ऑटो) को सिर्फ 24 घंटे में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) में बदला जा सकता है।

कंपनी का कहना है कि यह रेटरोफिट टेक्नोलॉजी (Retrofit Technology) वाहन को 15 मिनट में 100% चार्ज करने में सक्षम बनाती है। यह सुविधा एक्सपोनेंट के मौजूदा e^pump चार्जिंग स्टेशनों पर मिलेगी।

नए इलेक्ट्रिक ऑटो में 0 से 30 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.5 सेकंड में पकड़ी जा सकती है और यह एक बार चार्ज में 140-150 किमी तक की रेंज देता है। कंपनी इस सेवा को जीरो डाउनपेमेंट, आसान EMI योजनाओं और तीन साल बाद बायबैक गारंटी के साथ पेश कर रही है।

एक्सपोनेंट एनर्जी के सीईओ और को-फाउंडर अरुण विनायक ने कहा, “हमारी 15 मिनट चार्जिंग टेक्नोलॉजी वाले कई नए वाहन पहले से ही बाजार में हैं। लेकिन देश में पुराने वाहनों की संख्या नए वाहनों से 25-30 गुना ज्यादा है। इसलिए रेट्रोफिटिंग सबसे तेज़ समाधान है जिससे हर ड्राइवर को इलेक्ट्रिक अनुभव मिल सके।”

इस प्रक्रिया में पुराने इंजन, गियरबॉक्स, एग्जॉस्ट सिस्टम और ईंधन टैंक हटाकर कंपनी का रेट्रोफिट किट लगाया जाता है, जिसमें पिकोलो बैटरी पैक, CX1 e^port चार्जिंग इंटरफेस, मोटर, कंट्रोलर और ड्राइवट्रेन शामिल हैं।

वाहनों में IP67 वॉटर रेसिस्टेंस, हिल-स्टार्ट असिस्ट, और IoT आधारित कनेक्टिविटी (GPS, डायग्नॉस्टिक्स, रियल-टाइम अलर्ट) जैसे फीचर्स मिलते हैं। इन वाहनों में क्लच या गियर की जरूरत नहीं होती।

कंपनी के बिजनेस हेड आयुष भार्गव ने बताया कि यह समाधान पारंपरिक इलेक्ट्रिक विकल्पों की तुलना में आधा खर्च करता है, जिससे ड्राइवरों को हर महीने करीब 5,000 रुपये तक की बचत हो सकती है।

एक्सपोनेंट एनर्जी ने अब तक 2,100 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन और 150 से अधिक चार्जिंग स्टेशन देश के कई शहरों—दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, चेन्नई और अहमदाबाद में स्थापित किए हैं। कंपनी को अब तक $44.6 मिलियन की फंडिंग मिल चुकी है, जिसमें लाइट स्पीड

(Lightspeed), Eight Roads Ventures, योरनेस्ट वीसी (YourNest VC), 3one4 Capital,
AdvantEdge VC और हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन डॉ. पवन मुंजाल का फैमिली ऑफिस शामिल हैं।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities