न्यूमेरोस मोटर्स  ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ‘n-First’  लॉन्च किया

न्यूमेरोस मोटर्स  ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ‘n-First’  लॉन्च किया

न्यूमेरोस मोटर्स  ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ‘n-First’  लॉन्च किया
न्यूमेरोस मोटर्स ने बेंगलुरु में अपना नया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ‘n-First’ लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 64,999 रुपये रखी गई है। यह मॉडल 109 किमी की रेंज देता है।

न्यूमेरोस मोटर्स (Numeros Motors) ने अपने नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ‘n-First’ को लॉन्च किया है। यह वाहन इटैलियन डिजाइन फर्म Wheelab के सहयोग से बनाया गया है और शहरी आवागमन के लिए एक किफायती ईवी सॉल्यूशन के रूप में पेश किया गया है। शुरुआती 1,000 ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 64,999 रुपये रखी गई है।

एन- फर्स्ट (n-First) का डिजाइन मोटरसाइकिल और स्कूटर दोनों की झलक देता है, जिसमें 16-इंच के व्हील्स दिए गए हैं जो बेहतर स्थिरता प्रदान करते हैं। यह वाहन पांच वेरिएंट्स और दो रंगों – ट्रैफिक रेड और प्योर व्हाइट – में उपलब्ध है।

कंपनी के संस्थापक और सीईओ श्रेयस शिबुलाल ने कहा कि न्यूमेरोस का उद्देश्य सुरक्षित, और टिकाऊ इलेक्ट्रिक वाहनों को आम उपभोक्ताओं तक पहुंचाना है।

इसका टॉप वेरिएंट 3kWh i-Max+ एक बार चार्ज करने पर 109 किलोमीटर की IDC सर्टिफाइड रेंज देता है, जबकि 2.5kWh वेरिएंट्स (Max और i-Max) की रेंज 91 किलोमीटर तक है। यह वाहन PMSM मिड-ड्राइव मोटर और चेन ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस है। चार्जिंग में 2.5kWh वेरिएंट को 5-6 घंटे, जबकि 3.0kWh वेरिएंट को 7-8 घंटे लगते हैं।

एन- फर्स्ट (n-First) में चोरी की पहचान, रिमोट लॉकिंग, जियो-फेंसिंग, थर्मल मैनेजमेंट, लोकेशन ट्रैकिंग और राइड एनालिटिक्स जैसे फीचर शामिल हैं। इसमें ओवर-द-एयर अपडेट्स (OTA) की सुविधा भी है।

कंपनी ने वाहन को भारत के विभिन्न इलाकों में टेस्ट किया है जैसे की जैसलमेर की गर्मी से लेकर मनाली की ठंड तक। बुकिंग अब न्यूमेरोस की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है।

न्यूमेरोस मोटर्स की स्थापना 2020 में हुई थी। इसका 16-एकड़ का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बेंगलुरु के पास नारसापुरा में स्थित है, जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 70,000 यूनिट है। कंपनी ने अब तक 300 से अधिक पेटेंट फाइल किए हैं, जिनमें से 113 स्वीकृत हो चुके हैं। न्यूमेरोस अब बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि, त्रिशूर और दक्षिण भारत के अन्य शहरों में अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities