ज़ेलियो ई-मोबिलिटी ने ईवा सीरीज़ में 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए

ज़ेलियो ई-मोबिलिटी ने ईवा सीरीज़ में 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए

ज़ेलियो ई-मोबिलिटी ने ईवा सीरीज़ में 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए
ज़ेलियो ई-मोबिलिटी ने अपनी ईवा सीरीज़ में तीन नए किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 51,551 रुपये से शुरू होती है। ये स्कूटर 90 किमी तक की रेंज, आधुनिक फीचर्स और दो साल की वारंटी के साथ युवाओं और परिवारों के लिए आकर्षक विकल्प पेश करते हैं।

ज़ेलियो ई-मोबिलिटी ने अपनी ईवा (Eeva) सीरीज़ में तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। पहला ईवा इको एलएक्स (Eeva Eco LX), दूसरा ईवा इको जेडएक्स (Eeva Eco ZX) और तीसरा ईवा जेडएक्स प्लस (Eeva ZX Plus) । ये स्कूटर खास तौर पर शहरों में चलाने के लिए बनाए गए हैं और इनकी कीमत 51,551 रुपये से शुरू होती है।

ईवा इको एलएक्स  मॉडल की कीमत 51,551 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें 48/60V BLDC मोटर दी गई है। यह एक बार चार्ज करने पर 60 से 90 किमी तक चलते है। इन स्कूटर

यह स्कूटर सिर्फ 1.5 यूनिट बिजली में चार्ज हो जाता है। इसमें बड़ा बूट स्पेस, ड्रम ब्रेक, हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और चार रंगों (ब्लैक, ग्रे, रेड, ब्लू) के विकल्प हैं।

ईवा इको जेडएक्स की कीमत 53,551 रुपये है। इसमें डिजाइन और टायर में थोड़े बदलाव किए गए हैं और इसमें नया ग्लॉसी व्हाइट कलर जोड़ा गया है।

सबसे ज्यादा फीचर्स वाला मॉडल ईवा जेडएक्स प्लस (Eeva ZX Plus) है, जिसकी कीमत 65,051 (एक्स-शोरूम) रुपये है। इसमें ज्यादा पावरफुल मोटर, डिस्क ब्रेक, और GEL व लिथियम बैटरी के कई विकल्प दिए गए हैं।

तीनों स्कूटर में डिजिटल डिस्प्ले, कीलेस स्टार्ट, क्रूज़ कंट्रोल, Find-Me फीचर, एंटी-थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग और एलईडी लाइट जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। कंपनी दो साल की वारंटी भी दे रही है।

ज़ेलियो ई-मोबिलिटी (Zelio E-Mobility)के एमडी कुनाल आर्या ने कहा कि ये नए इलेक्ट्रिक स्कूटर युवाओं, महिलाओं और परिवारों के लिए एक सस्ता और भरोसेमंद सफर का विकल्प हैं।

हरियाणा की कंपनी ज़ेलियो ई-मोबिलिटी वर्ष 2021 में शुरू हुई थी। इसकी सालाना उत्पादन क्षमता 72,000 स्कूटर बनाने की है। ज़ेलियो के पास देशभर में 280 से ज्यादा डीलरशिप हैं और नए स्कूटर की बुकिंग अब शुरू हो गई है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities