बाजा सैइंडिया के 19वें संस्करण की शुरुआत इस सप्ताह eBAJA और hBAJA 2026 के फिजिकल राउंड के साथ हुई। मध्य प्रदेश के पीथमपुर स्थित नाट्रैक्स (NATRAX) में 7 से 11 जनवरी तक चल रहे इस पांच दिवसीय इंजीनियरिंग प्रतियोगिता में देशभर से 90 इलेक्ट्रिक और 21 हाइड्रोजन-हाइब्रिड छात्र टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस वर्ष की थीम “Torque to Triumph” रखी गई है।
प्रतियोगिता के तहत छात्र ऑल-टेरेन वाहनों का डिजाइन, निर्माण और परीक्षण करते हैं। स्थैतिक राउंड में डिजाइन, सेल्स, कॉस्ट एनालिसिस, कंप्यूटर-एडेड इंजीनियरिंग, सस्टेनेबिलिटी, इनोवेशन और मैन्युफैक्चरिंग एक्सीलेंस का मूल्यांकन किया जाएगा, जबकि डायनामिक राउंड में स्लेज पुल, एक्सीलरेशन, सस्पेंशन, ट्रैक्शन, मैन्यूवरेबिलिटी और अंत में चार घंटे की एंड्योरेंस रेस शामिल है।
इस वर्ष प्रतियोगिता में कई अहम तकनीकी उन्नयन किए गए हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नया 72V ट्रैक्टिव सिस्टम लागू किया गया है, वहीं हाइब्रिड वाहनों में हाइड्रोजन ब्लेंडिंग को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। hBAJA टीमों के लिए Greaves G395WVI हल्के एल्यूमिनियम इंजन का उपयोग भी इस संस्करण की खासियत है।
आयोजन समिति के चेयरमैन एस. बालराज ने कहा कि BAJA SAEINDIA की शुरुआत केवल 17 टीमों से हुई थी और आज यह चार श्रेणियों तक विस्तार कर चुका है, जिनमें हाल ही में जोड़ी गई स्वायत्त वाहन श्रेणी aBAJA भी शामिल है।
नाट्रैक्स के निदेशक डॉ. मनीष जायसवाल ने बताया कि इस बार प्रतिभागियों के लिए वर्चुअल वैलिडेशन, सिमुलेशन और इंस्ट्रूमेंटेड टेस्टिंग के साथ-साथ 3डी प्रिंटिंग जैसी नई प्रतियोगिताएं भी जोड़ी गई हैं, जिससे छात्रों को अत्याधुनिक तकनीक से रूबरू होने का अवसर मिलेगा।
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) इस आयोजन का टाइटल स्पॉन्सर बना हुआ है और 2007 से लगातार इसका समर्थन कर रहा है। BPCL के प्रतिनिधि विक्रांत हेटे ने कहा कि कंपनी भारत में मोटरस्पोर्ट इवेंट्स के लिए निरंतर ईंधन सेवाएं प्रदान करने वाली एकमात्र ऑयल मार्केटिंग कंपनी है।
प्रतियोगिता में विविधता और समावेशन पर भी विशेष जोर दिया गया है। hBAJA SAEINDIA 2026 की कन्वीनर और डाइवर्सिटी एंबेसडर सुप्रिया कावड़े के अनुसार, इस वर्ष करीब 21 प्रतिशत प्रतिभागी महिलाएं हैं और टीमें देश के 20 से अधिक राज्यों का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
11 जनवरी के बाद 12 और 13 जनवरी को इंदौर स्थित एक्रोपोलिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च में HR मीट का आयोजन किया जाएगा, जहां छात्रों को ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के साथ इंटर्नशिप और फुल-टाइम रोजगार के अवसर मिलेंगे। eBAJA SAEINDIA 2026 के कन्वीनर अमित आनंद ने कहा कि BAJA SAEINDIA छात्रों को व्यावहारिक अनुभव देकर उन्हें उद्योग के लिए पूरी तरह तैयार करता है।
इसके अलावा, आयोजन के दौरान द्रोणाचार्य अवॉर्ड भी प्रदान किया जाएगा, जिसके तहत छात्र टीमों का मार्गदर्शन करने वाले उत्कृष्ट फैकल्टी एडवाइजर्स को सम्मानित किया जाएगा।