जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने 5 नए शोरूम किए लॉन्च

जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने 5 नए शोरूम किए लॉन्च

जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने 5 नए शोरूम किए लॉन्च
जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने देशभर में अपना विस्तार करते हुए पांच नए शोरूम लॉन्च किए हैं। अब कंपनी सात शहरों में मौजूद है और जल्द ही चेन्नई, कोलकाता और मुंबई में भी नए शोरूम खोलेगी।

जुपिटर वैगन्स( Jupiter Wagons) लिमिटेड की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (JEM) ने भारत में अपना नेटवर्क बढ़ाते हुए नई दिल्ली, गाज़ियाबाद, तिरुवनंतपुरम, अहमदाबाद और पुणे में पांच नए शोरूम शुरू किए हैं। अब कंपनी के शोरूम कुल सात शहरों में हो गए हैं, जिनमें पहले से बेंगलुरु और हैदराबाद भी शामिल हैं।

इन शोरूम में कंपनी का इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल वाहन JEM TEZ दिखाया जाएगा और ग्राहक इसकी टेस्ट ड्राइव भी ले सकेंगे। यह वाहन 300 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज, 80 किलोवॉट मोटर पावर और 23% चढ़ाई क्षमता के साथ आता है।

कंपनी ने ये शोरूम खासतौर पर डिलीवरी, लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्ट कंपनियों को ध्यान में रखकर खोले हैं। शहरों का चयन वहां के लॉजिस्टिक्स नेटवर्क और ईवी अपनाने की रफ्तार को देखते हुए किया गया है।

जुपिटर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक लोहिया ने कहा कि एक साथ पांच नए शोरूम खोलना कंपनी की राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत उपस्थिति की दिशा में बड़ा कदम है। जल्द ही कंपनी चेन्नई, कोलकाता और मुंबई में भी नए शोरूम खोलेगी।

कंपनी ने चार्जिंग, लोन और सर्विस सपोर्ट के लिए Porter, Pulse Energy, Battwheel, Automovill और Tapfin जैसी कंपनियों से साझेदारी की है। साथ ही इसका JEM उदान प्रोग्राम वाहन मालिकों और चालकों को व्यवसाय में मदद करता है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities