भारत के जाने-माने ज्वेलरी ब्रांड कल्याण ज्वैलर्स(Kalyan Jewellers) ने अपने विस्तार की रफ्तार बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी अब फ्रेंचाइज़ी मॉडल (FOCO) के ज़रिए हर साल करीब 30 नए शोरूम भारत और मिडिल ईस्ट में खोलेगी। इसका लक्ष्य वित्त वर्ष 2026 तक 18–20% राजस्व वृद्धि हासिल करना है।
सितंबर 2025 तक कंपनी के पास दुनिया भर में 436 शोरूम हैं, जिनमें से 178 फ्रेंचाइज़ी-ओन्ड कंपनी-ऑपरेटेड (FOCO) फॉर्मेट में हैं। ये शोरूम मिलकर 10.67 लाख वर्ग फीट से ज्यादा रिटेल स्पेस में फैले हैं।
कल्याण ज्वैलर्सके तिमाही नतीजे भी मजबूत रहे हैं — राजस्व 30% बढ़कर ₹78,560 करोड़, EBITDA 56% बढ़कर ₹4,970 करोड़ और शुद्ध लाभ दोगुना होकर ₹2,605 करोड़ तक पहुंच गया है।
कंपनी अब ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री को जोड़ने (Omni-channel integration) पर ध्यान दे रही है, साथ ही गोल्ड एक्सचेंज स्कीम और प्रीमियम ज्वेलरी रेंज के जरिए मार्जिन स्थिर रखने की योजना बना रही है।
कल्याण ज्वैलर्सका कहना है कि अपने मजबूत ब्रांड और फ्रेंचाइज़ी मॉडल की मदद से वह टियर-2 और टियर-3 शहरों में तेजी से विस्तार करेगा और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी अपनी मौजूदगी को और मजबूत बनाएगा।