लूथरा, जिन्होंने लेनोवो इंडिया में आईएसजी व्यवसाय को बढ़ाने में साढ़े तीन साल से अधिक समय बिताया है, अब इंटेलिजेंट डिवाइसेस ग्रुप (आईडीजी), आईएसजी और सॉल्यूशंस एंड सर्विसेज ग्रुप (एसएसजी) में एकीकृत उद्यम विकास को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे।
वैश्विक प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी लेनोवो ने सोमवार को भारत में अपने एंटरप्राइज और कंज्यूमर व्यवसायों के लिए कई महत्वपूर्ण नेतृत्व नियुक्तियों की घोषणा की। कंपनी ने अमित लूथरा को वन लेनोवो कमर्शियल लीडर और कामन चावला को कंज्यूमर बिजनेस का डायरेक्टर नियुक्त किया है।
इसके अलावा, कंपनी ने श्रीनिवास राव को लेनोवो इंडिया के इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस ग्रुप (आईएसजी) के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर पदोन्नत किया है। बता दें कि वन लेनोवो कंपनी की एकीकृत व्यापार रणनीति है जो ग्राहकों को एकीकृत, संपूर्ण समाधान प्रदान करने के लिए इसके डिवाइस, इंफ्रास्ट्रक्चर और सेवा व्यापार इकाइयों को एक साथ लाती है।
कंपनी के एक बयान के अनुसार अमित लूथरा 1 मार्च, 2026 से अपना नया पदभार ग्रहण करेंगे। लूथरा ने लेनोवो इंडिया में आईएसजी व्यवसाय को आगे बढ़ाने में साढ़े तीन साल से अधिक समय बिताया है, अब इंटेलिजेंट डिवाइसेस ग्रुप (आईडीजी), आईएसजी और सॉल्यूशंस एंड सर्विसेज ग्रुप (एसएसजी) में एकीकृत एंटरप्राइज विकास को गति देने के लिए काम करेंगे।
वहीं कामन चावला लेनोवो इंडिया में कंज्यूमर बिजनेस के डायरेक्टर के रूप में नेतृत्व टीम में शामिल हुए हैं, जहां वे कंपनी के पीसी और स्मार्ट डिवाइस पोर्टफोलियो का नेतृत्व करेंगे।
चावला के पास 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है और हाल ही में उन्होंने एचपी इंक. में भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के बाजारों के लिए कंज्यूमर पर्सनल सिस्टम्स का नेतृत्व किया था।
श्रीनिवास राव, जो पहले प्रीसेल्स (आईएसजी) के डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थे, अब मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में आईएसजी बिजनेस ग्रुप का नेतृत्व करेंगे।