मणप्पुरम ग्रुप ने भुवनेश ताराशंकर को बनाया ग्रुप CFO

मणप्पुरम ग्रुप ने भुवनेश ताराशंकर को बनाया ग्रुप CFO

मणप्पुरम ग्रुप ने भुवनेश ताराशंकर को बनाया ग्रुप CFO
मणप्पुरम ग्रुप ने आज (02 जनवरी, 2026) भुवनेश ताराशंकर को ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (ग्रुप CFO) नियुक्त करने की घोषणा की।


ग्रुप CFO की भूमिका वे मणप्पुरम ग्रुप की सभी कंपनियों में रणनीतिक वित्तीय नेतृत्व प्रदान करेंगे। साथ ही बोर्ड तथा सीनियर मैनेजमेंट के साथ मिलकर वित्तीय प्रशासन, पूंजी की दक्षता तथा दीर्घकालिक मूल्य सृजन को मजबूत करने के लिए काम करेंगे।

मणप्पुरम ग्रुप ने अपनी मणप्पुरम 2.0 रणनीति तथा लॉन्ग-टर्म ग्रोथ की महत्वाकांक्षाओं का समर्थन करने के लिए एक मजबूत टीम बनाने का लक्ष्य रखा है। बता दें कि यह नियुक्ति उस लक्ष्य को पाने की दिशा में प्रयासों को रेखांकित करती है।

ताराशंकर एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, जिनके पास भारत तथा अन्य देशों में अग्रणी बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा संस्थानों में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है। वह वित्तीय रणनीति एवं योजना बनाने, पूंजी एवं बैलेंस शीट का प्रबंधन करने, रेगुलेटरी रिपोर्टिंग, कंपनी संचालन, निवेशकों से जुड़ाव तथा व्यवसाय के विश्लेषण में अपनी विशेषज्ञता के लिए व्यापक रूप से जाने जाते हैं।

मणप्पुरम ग्रुप में शामिल होने से पूर्व ताराशंकर ने आरबीएल बैंक लिमिटेड में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में काम किया, जहां उन्होंने रेगुलेटरी रिपोर्टिंग, वैधानिक ऑडिट, टैक्सेशन, खरीद तथा भुगतान सहित कोर फाइनेंस से जुड़े कामों का नेतृत्व किया।

अपने करियर के शुरुआती चरण में भुवनेश ताराशंकर ने भारत तथा पश्चिम एशिया में सिटीबैंक में कई वरिष्ठ नेतृत्व की भूमिकाएं निभाईं, जिसमें भारतीय उपमहाद्वीप के लिए क्लस्टर कंट्रोलर तथा अन्य देशों में लीड सीएफओ जैसी भूमिकाएं शामिल हैं. सिटी में उनका काम पूंजी के प्रबंधन से लेकर आईसीएएपी, बैलेंस शीट के अनुकूलन, एसओएक्स 404 के अनुपालन, बेसल-2 के कार्यान्वयन, वित्तीय योजना एवं विश्लेषण और व्यापक स्तरों पर री-इंजीनियरिंग की पहलों तक फैला हुआ था, इन पहलों ने लागत कम करने में मदद की तथा इक्विटी पर रिटर्न को बेहतर बनाया।

अपने पूरे करियर में ताराशंकर व्यवसाय टीमों के साथ निकटता के साथ साझेदारी करके अनुशासित विकास को बढ़ावा देने, आंतरिक नियंत्रणों को मजबूत करने, संगठनात्मक लचीलापन बढ़ाने तथा वित्तीय रणनीति को दीर्घकालिक व्यवसाय उद्देश्यों के साथ मिलाकर आगे बढ़ने के लिए जाने जाते हैं।

ग्रुप CFO की अपनी भूमिका में, ताराशंकर ग्रुप के वित्तीय कार्यों की निगरानी करेंगे, जिनमें वित्तीय रणनीति, अकाउंटिंग, ट्रेजरी, टैक्सेशन, रेगुलेटरी इंगेजमेंट तथा निवेशक संबंध शामिल हैं। साथ ही वे मणप्पुरम ग्रुप की रणनीतिक प्राथमिकताओं का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे तथा मजबूत वित्तीय अनुशासन, कंपनी संचालन तथा अनुपालन मानकों को भी सुनिश्चित करेंगे।

मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर वी. पी. नंदकुमार ने इस नियुक्ति के बारे में कहा ‘‘मैं हमारे नए ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में भुवनेश ताराशंकर का स्वागत करते हुए प्रसन्न हूं, भुवनेश अग्रणी बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा संस्थानों में गहन एवं विविध अनुभव के साथ-साथ वित्तीय रणनीति, पूंजी प्रबंधन, कंपनी संचालन तथा रेगुलेटरी इंगेजमेंट में मजबूत क्षमता लेकर आ रहे हैं, जैसे-जैसे हम अपनी मणप्पुरम 2.0 रणनीति पर आगे बढ़ रहे हैं, उनका नेतृत्व वित्तीय प्रशासन को मजबूत करने, पूंजी की दक्षता बढ़ाने तथा ग्रुप में सतत मूल्य सृजन सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण होगा।’’

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities