मारुति सुजुकी इंडिया ने लगभग 2 करोड़ रुपये का निवेश रैविटी सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (Ravity Software Solutions Private Limited) में किया है। इस निवेश के बाद कंपनी को स्टार्टअप में लगभग 7.84% हिस्सेदारी मिलेगी। रैविटी (Ravity) एक टेक स्टार्टअप है, जो कनेक्टेड मोबिलिटी और डेटा-आधारित इनसाइट्स पर काम करती है।
मारुति सुजुकी अपने Maruti Suzuki Innovation Fund के जरिए ऐसे स्टार्टअप्स में निवेश करती है, जो नई तकनीक और इनोवेशन पर काम करते हैं। इससे पहले कंपनी Amlgo Labs और Sociograph Solutions में भी 2-2 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है।
मारुति सुजुकी के एमडी और सीईओ हिसाशी ताकेऊची ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य डेटा और तकनीक की मदद से ग्राहकों का वाहन अनुभव बेहतर बनाना है। उन्होंने बताया कि स्टार्टअप्स नई सोच और तेज काम करने की क्षमता लाते हैं, जिससे कंपनी को बेहतर समाधान मिलते हैं।
रैविटी सॉफ्टवेयर (Ravity Software) के संस्थापक विकास रुंगटा ने कहा कि मारुति सुजुकी जैसे बड़े ब्रांड का भरोसा मिलना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि AI और एनालिटिक्स के जरिए कंपनी मारुति सुजुकी को बेहतर कस्टमर एक्सपीरियंस देने में मदद करेगी।