ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्नैपडील (Snapdeal) की पैरेंट कंपनी ऐसवेक्टर (AceVector) को सेबी IPO लाने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने जुलाई में अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) कॉनफिडेंशियल फाइलिंग रूट के तहत दाखिल किया था, जिसमें कंपनियों को शुरुआती जानकारी गोपनीय रखने और इश्यू साइज़ में आसानी मिलती है।
ऐसवेक्टर (AceVector) सिर्फ Snapdeal ही नहीं, बल्कि कई अन्य बिज़नेस भी चलाती है। इसके पास Unicommerce में 28% से ज्यादा हिस्सेदारी है, जो ई-कॉमर्स इनएबलमेंट सॉल्यूशन प्रदान करने वाला और लिस्टेड प्लेटफॉर्म है। इसके अलावा कंपनी Stellaro Brands भी चलाती है, जो कई कंज्यूमर लेबल्स का संचालन करती है।
आने वाला IPO नए शेयरों के इश्यू और मौजूदा निवेशकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) दोनों का मिश्रण होगा। प्रमुख निवेशकों में SoftBank, Nexus Venture Partners और दोनों को-फाउंडर्स शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, IIFL और CLSA कंपनी के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स की भूमिका निभा रहे हैं।
स्नैपडील (Snapdeal) ने खुद को पिछले कुछ वर्षों में वैल्यू-कॉन्शस खरीदारों के मार्केटप्लेस के रूप में स्थापित किया है। कंपनी के अनुसार, इसके 80% से ज्यादा ऑर्डर 599 रुपये से कम कीमत वाले प्रोडक्ट्स के होते हैं।
यूनिकॉमर्स (Unicommerce) भी तेजी से विस्तार कर रहा है और भारत व विदेशों में मिलाकर 7,500 से अधिक व्यापारियों को सेवा देता है। वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में इसका ARR लगभग 200 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 75% की वृद्धि है। स्टेलारो ब्रांड्स (Stellaro Brands) भी अपने लेबल्स जैसे Rangita की साउथ इंडिया में पहचान बढ़ाने पर काम कर रहा है।
सेबी की मंजूरी मिलने के साथ, AceVector अब उन कंपनियों की सूची में शामिल हो गया है जिन्हें हाल ही में IPO के लिए हरी झंडी मिली है इनमें Boat, Wakefit, Shadowfax, Curefoods, Shiprocket, Milky Mist और Capillary Technologies शामिल हैं।