हॉस्पिटैलिटी ब्रांड Tribe Stays को अपनी सीड फंडिंग में 2.8 मिलियन डॉलर(लगभग 23.5 करोड़) का निवेश मिला है। इस निवेश का नेतृत्व Artha Venture Fund और Riverwalk Holdings ने किया। इसके अलावा कई निवेशकों और फैमिली ऑफिसों ने भी निवेश किया।
कंपनी इस फंड से अपने तीन ब्रांड Tribe Student Accommodation, Tribe Commune और Tribe Suites को और ज्यादा शहरों में फैलाने की योजना बना रही है।
वर्ष 2018 में योगेश मेहरा द्वारा शुरू की गई Tribe Stays, छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और कॉरपोरेट ट्रेवलर के लिए आरामदायक और सुरक्षित रहने की सुविधा प्रदान करती है। यहां 24 घंटे खाना, हाउसकीपिंग और जिम जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
कंपनी जल्द ही विश्वविद्यालयों और बड़ी कंपनियों के साथ साझेदारी करके उनके कर्मचारियों और छात्रों को रहने की सुविधा देने का प्लान बना रही है।
फिलहाल Tribe Stays पुणे में 650 बेड चला रही है और इस साल 1,000 नए बेड जोड़ने का लक्ष्य है। आगे चलकर कंपनी हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई, गुरुग्राम और पुणे जैसे बड़े शहरों में अपनी क्षमता बढ़ाकर 25,000 बेड तक पहुंचाना चाहती है। इस क्षेत्र में Tribe Stays की टक्कर Stanza Living, Zolo Stays, Your Space, Colive और OYO Life जैसी कंपनियों से है।