लेंसकार्ट ने भारत में लॉन्च किया बार्सिलोना का आइवियर ब्रांड 'Meller'

लेंसकार्ट ने भारत में लॉन्च किया बार्सिलोना का आइवियर ब्रांड 'Meller'

लेंसकार्ट ने भारत में लॉन्च किया बार्सिलोना का आइवियर ब्रांड 'Meller'
लेंसकार्ट ने यूरोप में लोकप्रिय स्ट्रीट-स्टाइल आईवियर ब्रांड मेलर को भारत में लॉन्च कर अपनी प्रीमियम ब्रांड रणनीति को और मजबूत किया है।

लेंसकार्ट ने अपने प्रीमियम आइवियर पोर्टफोलियो को और मजबूत करते हुए बार्सिलोना के लोकप्रिय ब्रांड मेलर (Meller) को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। बोल्ड और स्ट्रीट-स्टाइल डिज़ाइनों के लिए मशहूर मेलर अब ऑनलाइन और लेंसकार्ट के चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए भारतीय ग्राहकों तक पहुँचेगा। शुरुआत में इसकी उपलब्धता देशभर में लगभग 500 क्यूरेटेड स्टोर्स में होगी, जिन्हें GeoIQ डेटा की मदद से फैशन-फोकस्ड लोकेशंस के आधार पर चुना गया है।

इसके साथ ही लेंसकार्ट ने वैश्विक पॉप-कल्चर ब्रांड Popmart के साथ अपनी नई साझेदारी की घोषणा भी की है। Popmart x Lenskart कलेक्शन, जिसमें कैरेक्टर-इंस्पायर्ड और कलेक्टिबल थीम वाले आइवियर शामिल होंगे, दिसंबर की शुरुआत में सबसे पहले सिंगापुर में लॉन्च होगा। यह लेंसकार्ट की उन पूर्व लोकप्रिय कोलैब्स की तरह ही है, जो हैरी पॉटर, हेलो किट्टी, पोकेमॉन, ड्रैगन बॉल ज़ी, सुपरमैन और बैटमैन जैसे थीम्स पर आधारित थीं।

लेंसकार्ट के को-फाउंडर और सीईओ पियूष बंसल ने कहा कि युवा उपभोक्ताओं में ग्लोबल डिजाइन और पर्सनल स्टाइल की बढ़ती मांग को देखते हुए, मेलर का बोल्ड डिज़ाइन हाउस ऑफ ब्रांड्स रणनीति में एक स्वाभाविक जोड़ है। उन्होंने यह भी कहा कि पॉपमार्ट जैसे सहयोग आइवियर में “प्लेफुल और कल्चरल डिज़ाइन” को आगे बढ़ाएंगे और नई पीढ़ी के एक्सप्रेसिव ब्रांड्स को मजबूत पहचान दिलाएंगे।

टोकाई (Tokai) और रोडेनस्टॉक (Rodenstock) जैसे टेक्नोलॉजी पार्टनर्स के सपोर्ट से लेंसकार्ट का मल्टी-ब्रांड मॉडल तेजी से बढ़ते वैश्विक आइवियर ट्रेंड्स के अनुरूप है, जिसमें उपभोक्ताओं को अधिक विकल्प और डिजाइन विविधता प्रदान की जाती है। मेलर की एंट्री कंपनी की इस रणनीति को और मजबूती देती है, जिससे डिजाइन-ड्रिवन इंटरनेशनल ब्रांड्स भारत में नए दर्शकों तक पहुंच सकें।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities