मोबएवेन्यू AI टेक ने शेयर जारी करके जुटाए 100 करोड़ रुपये

मोबएवेन्यू AI टेक ने शेयर जारी करके जुटाए 100 करोड़ रुपये

मोबएवेन्यू AI टेक ने शेयर जारी करके जुटाए 100 करोड़ रुपये
मोबावेन्यू एआई ने लगभग 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसका उपयोग AI क्षमता बढ़ाने, प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मजबूत करने और ग्लोबल विस्तार के लिए किया जाएगा।

मोबावेन्यू एआई टेक लिमिटेड (Mobavenue AI Tech Limited) (पहले Lucent Industries) ने लगभग 100 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया है। यह रकम कंपनी ने 9,19,117 नए शेयर जारी करके जुटाई है, जिनकी कीमत 1,088 रुपये प्रति शेयर रखी गई।

कंपनी इस फंड का उपयोग अपनी AI और डेटा टेक्नोलॉजी को और मजबूत करने, नए प्रोडक्ट और प्लेटफॉर्म बनाने और भारत व विदेशों में कारोबार बढ़ाने के लिए करेगी। साथ ही, कंपनी ऐसे बिज़नेस खरीदने पर भी विचार करेगी जो उसके डिजिटल मार्केटिंग और मीडिया टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम को और मजबूत करें।

कंपनी के एमडी और सीईओ ईशांक जोशी ने कहा कि यह निवेश उनके लिए एक बड़ा कदम है और इससे उनकी AI आधारित टेक्नोलॉजी और वैश्विक विस्तार की योजनाओं को गति मिलेगी।

मोबावेन्यू एआई (Mobavenue AI) टेक कंपनियों, ब्रांड्स और मार्केटिंग फर्मों को AI की मदद से डिजिटल विज्ञापन और विकास में सहायता देती है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities