कार्लटन वेलनेस की ब्रांड एंबेसडर बनीं मृणाल ठाकुर

कार्लटन वेलनेस की ब्रांड एंबेसडर बनीं मृणाल ठाकुर

कार्लटन वेलनेस की ब्रांड एंबेसडर बनीं मृणाल ठाकुर
कार्लटन वेलनेस ने अभिनेत्री मृणाल ठाकुर को FY 2025–26 से अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।यह साझेदारी ब्रांड की समग्र, संतुलित और दीर्घकालिक वेलनेस सोच को आधुनिक भारतीय उपभोक्ताओं तक पहुंचाने पर केंद्रित होगी।

वेलनेस और लग्ज़री से जुड़े ब्रांड कार्लटन वेलनेस ने अभिनेत्री मृणाल ठाकुर(Mrunal Thakur) को अपनी ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की है। यह साझेदारी वित्त वर्ष 2025–26 से प्रभावी होगी, जिसके तहत मृणाल ब्रांड फिल्मों, डिजिटल स्टोरीटेलिंग, एक्सपीरियेंशियल वेलनेस कैंपेन, फ्लैगशिप प्रॉपर्टी लॉन्च और विभिन्न ब्रांड कार्यक्रमों में नज़र आएंगी। इन पहलों को चरणबद्ध तरीके से पूरे भारत में लॉन्च किया जाएगा।

इस मौके पर ईबीजी ग्रुप के चेयरमैन एवं फाउंडर इरफान खान ने कहा कि मृणाल ठाकुर को वेलनेस, संतुलन और माइंडफुल लिविंग के प्रति उनके प्रामाणिक जुड़ाव के कारण चुना गया है। उन्होंने कहा, “मृणाल की आधुनिक गरिमा, अनुशासन, भावनात्मक मजबूती और सादगीपूर्ण लग्ज़री कार्लटन वेलनेस के समग्र, निवारक और दीर्घायु-केंद्रित वेलबीइंग दर्शन से मेल खाती है। यह साझेदारी कार्लटन को आधुनिक भारतीय उपभोक्ता के लिए एक आकांक्षी और भरोसेमंद वेलनेस ब्रांड के रूप में स्थापित करने में मदद करेगी।”

उन्होंने आगे कहा कि कार्लटन की अवधारणा कॉन्शस लग्ज़री और दीर्घकालिक वेलबीइंग पर आधारित है, और मृणाल उसी संतुलन, आत्मविश्वास और प्रामाणिकता का प्रतिनिधित्व करती हैं, जिसके लिए ब्रांड जाना जाता है। यह सहयोग भारत में एक सार्थक और स्केलेबल वेलनेस इकोसिस्टम बनाने की दिशा में कंपनी की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।

साझेदारी पर प्रतिक्रिया देते हुए मृणाल ठाकुर ने कहा, “वेलनेस मेरे लिए बेहद व्यक्तिगत विषय है। कार्लटन का दृष्टिकोण केवल लग्ज़री तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संतुलन, उपचार और आंतरिक स्वास्थ्य पर केंद्रित है। ऐसे ब्रांड के साथ जुड़कर मुझे खुशी है, जो लोगों को धीमा होने, खुद से जुड़ने और समग्र स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित करता है।”

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities