कोरियन मेकअप ब्रांड हिंस ने भारत में किया प्रवेश

कोरियन मेकअप ब्रांड हिंस ने भारत में किया प्रवेश

कोरियन मेकअप ब्रांड हिंस ने भारत में किया प्रवेश
दक्षिण कोरियाई मेकअप ब्रांड हिंस ने रिलायंस रिटेल के ओम्नी-चैनल ब्यूटी प्लेटफॉर्म टिरा के साथ साझेदारी कर भारतीय बाजार में प्रवेश किया है। हिंस के प्रीमियम K-Beauty उत्पाद अब टिरा के ऑनलाइन और फिजिकल स्टोर्स पर एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध होंगे।

दक्षिण कोरिया का लोकप्रिय मेकअप ब्रांड हिंस (Hince) ने आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में कदम रखा है। ब्रांड ने रिलायंस रिटेल के ओम्नी-चैनल ब्यूटी प्लेटफॉर्म टिरा (Tira) के साथ साझेदारी की है, ताकि भारत में तेजी से बढ़ती के-ब्यूटी (K-Beauty) की मांग को पूरा किया जा सके।

हिंस को भारत में टिरा-एक्सक्लूसिव ब्रांड के रूप में लॉन्च किया गया है और इसके उत्पाद अब टिरा के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ-साथ देशभर के फिजिकल स्टोर्स में उपलब्ध हैं। अपनी साफ-सुथरी, मिनिमल डिजाइन और आधुनिक कोरियन मेकअप फिलॉसफी के लिए मशहूर हिंस भारतीय उपभोक्ताओं के लिए चुनिंदा प्रोडक्ट्स लेकर आया है। इनमें Raw Glow Dewy Ball, जो प्राकृतिक चमक देने वाला मल्टी-यूज़ बाम है, और Raw Glow Gel Tint, जो हल्के और लेयरेबल रंग के साथ ड्यूई फिनिश देता है, शामिल हैं।

लॉन्च की घोषणा करते हुए रिलायंस रिटेल ने कहा कि हिंस का जुड़ना टिरा के अंतरराष्ट्रीय ब्यूटी ब्रांड पोर्टफोलियो को और मजबूत करता है। कंपनी के अनुसार यह साझेदारी उसकी उस रणनीति के अनुरूप है, जिसके तहत दुनिया भर में लोकप्रिय ब्यूटी ब्रांड्स को भारत में आसान और सहज ओम्नी-चैनल अनुभव के जरिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

टिरा ने बयान में कहा, “टिरा अपने एक्सक्लूसिव अंतरराष्ट्रीय ब्रांड लाइन-अप का लगातार विस्तार कर रहा है, ताकि वैश्विक स्तर पर पसंद किए जाने वाले ब्यूटी ब्रांड्स भारतीय उपभोक्ताओं के और करीब आ सकें। अब ग्राहक हिंस के उत्पाद केवल टिरा के इकोसिस्टम के जरिए ही खरीद सकते हैं।”

रिलायंस रिटेल द्वारा लॉन्च किया गया टिरा खुद को भारत का सबसे तेजी से बढ़ता ओम्नी-चैनल ब्यूटी रिटेल प्लेटफॉर्म बताता है। इसके मोबाइल ऐप के 20 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं और यह प्लेटफॉर्म भारत के 98 प्रतिशत पिन कोड्स तक डिलीवरी करता है। टिरा के फिजिकल स्टोर्स अनुभव-आधारित डिजाइन के साथ आते हैं, जहां स्किन एनालाइजर, वर्चुअल ट्राई-ऑन टूल्स और खास फ्रेगरेंस डिस्कवरी फीचर जैसी ब्यूटी टेक्नोलॉजी शामिल है।

हिंस के लॉन्च के साथ, टिरा प्रीमियम और ग्लोबल ब्यूटी ब्रांड्स पर अपना फोकस और मजबूत कर रहा है, खासकर ऐसे समय में जब भारतीय उपभोक्ताओं के बीच कोरियन ब्यूटी ट्रेंड्स तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।

 

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities