मुथूट एक्सिम ने उत्तम नगर में नया गोल्ड प्वाइंट सेंटर शुरू किया

मुथूट एक्सिम ने उत्तम नगर में नया गोल्ड प्वाइंट सेंटर शुरू किया

मुथूट एक्सिम ने उत्तम नगर में नया गोल्ड प्वाइंट सेंटर शुरू किया
मुथूट एक्सिम ने दिल्ली के उत्तम नगर में नया गोल्ड प्वॉइंट सेंटर खोला है। यहाँ लोग अपना पुराना सोना बेचकर तुरंत पैसे ले सकते हैं और भरोसेमंद सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

मुथूट पप्पाचन ग्रुप (मुथूट ब्लू) की कीमती धातु इकाई मुथूट एक्सिम प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली के उत्तम नगर में अपने नए मुथूट गोल्ड प्वाइंट सेंटर का भव्य उद्घाटन किया है। यह सेंटर मेन नजफगढ़ रोड, मेट्रो पिलर नंबर 677 के पास, उत्तम नगर वेस्ट मेट्रो स्टेशन के समीप स्थित है। इसके साथ ही यह उत्तम नगर में कंपनी की 70वीं और दिल्ली में 8वीं शाखा बन गई है।

नए गोल्ड प्वाइंट सेंटर का उद्देश्य स्थानीय लोगों को पारदर्शी, भरोसेमंद और वैज्ञानिक तरीके से पुराने व उपयोग में न आने वाले सोने को नकदी में बदलने की सुविधा देना है। यहां ग्राहक अपने सोने का मूल्यांकन स्वयं देख सकते हैं और ₹10,000 तक की राशि तुरंत नकद प्राप्त कर सकते हैं, जबकि इससे अधिक राशि IMPS, NEFT या RTGS के माध्यम से दी जाती है।

इस अवसर पर मुथूट पप्पाचन ग्रुप के कार्यकारी निदेशक एवं मुथूट एक्सिम के मैनेजिंग डायरेक्टर थॉमस मुथूट ने कहा कि यह पहल शहरी समुदायों के लिए गोल्ड रीसाइक्लिंग को अधिक सुलभ और विश्वसनीय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वहीं, मुथूट एक्सिम के सीईओ केयूर शाह ने कहा कि दिल्ली जैसे गतिशील शहर में यह सेंटर वित्तीय सशक्तिकरण के साथ-साथ पर्यावरणीय जिम्मेदारी को भी बढ़ावा देगा।

गौरतलब है कि मुथूट एक्सिम भारत में संगठित गोल्ड रीसाइक्लिंग की शुरुआत करने वाली पहली कंपनी है। वर्ष 2015 में कोयंबटूर से शुरू हुई इसकी यात्रा आज देश के कई प्रमुख शहरों तक पहुंच चुकी है, जहां कंपनी पारदर्शिता और भरोसे के साथ अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।

 

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities