BHIVE Workspace प्री-आईपीओ राउंड में 400 करोड़ रुपये जुटाने के करीब

BHIVE Workspace प्री-आईपीओ राउंड में 400 करोड़ रुपये जुटाने के करीब

BHIVE Workspace प्री-आईपीओ राउंड में 400 करोड़ रुपये जुटाने के करीब
बीएचआईवीई वर्कस्पेस अपने प्री-आईपीओ राउंड में करीब 400 करोड़ रुपये जुटाने के अंतिम चरण में है, जिसमें इक्विटी और कर्ज दोनों शामिल हैं। यह फंडिंग कंपनी के 2027 में प्रस्तावित आईपीओ और पुणे, हैदराबाद व चेन्नई जैसे नए बाजारों में विस्तार को गति देगी।

बेंगलुरु स्थित को-वर्किंग ऑपरेटर BHIVE Workspace अपने जारी प्री-आईपीओ फंडिंग राउंड के तहत 400 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने के करीब है। इस राउंड में ऋण और इक्विटी दोनों शामिल हैं, जिसमें लगभग 100 करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जबकि शेष राशि कर्ज के रूप में एक लेंडर कंसोर्टियम से जुटाई जा रही है।

इक्विटी हिस्से में हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs), फैमिली ऑफिसेज़ और कई मौजूदा निवेशकों की मजबूत भागीदारी देखने को मिली है। कंपनी इस प्री-आईपीओ राउंड को 2027 में प्रस्तावित सार्वजनिक लिस्टिंग की दिशा में एक अहम मील का पत्थर मान रही है।

बीएचआईवीई वर्कस्पेस (BHIVE Workspace) के संस्थापक और सीईओ शेष राव पपलिकर ने कहा कि बेंगलुरु भारत का सबसे बड़ा और प्रतिस्पर्धी को-वर्किंग बाजार है और बीएचआईवीई ने यहां स्टार्टअप्स और एंटरप्राइजेज दोनों के लिए लगातार बेहतर वैल्यू प्रदान कर एक मजबूत नेतृत्व स्थिति बनाई है। उन्होंने कहा कि यह फंडिंग कंपनी के आईपीओ सफर को तेज़ करने के साथ-साथ पुणे, हैदराबाद और चेन्नई जैसे प्रमुख ग्रोथ मार्केट्स में विस्तार में मदद करेगी।

वर्ष 2014 में स्थापित बीएचआईवीई वर्कस्पेस फ्लेक्स ऑफिस सेगमेंट में काम करती है और एंटरप्राइजेज, स्टार्टअप्स व प्रोफेशनल्स को को-वर्किंग और मैनेज्ड ऑफिस स्पेस उपलब्ध कराती है। वर्तमान में कंपनी बेंगलुरु और मुंबई में 28 से अधिक सेंटर्स के जरिए 32,000 से ज्यादा सीट्स का संचालन कर रही है, जो लगभग 1.8 मिलियन वर्ग फुट क्षेत्र में फैली हैं।

बीएचआईवीई (BHIVE) के कैंपस-आधारित मॉडल आमतौर पर मेट्रो कॉरिडोर्स के पास स्थित होते हैं और इन्हें भारतीय हॉस्पिटैलिटी, किफायती मूल्य और लाइफस्टाइल-केंद्रित सुविधाओं को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। इनमें कैफे, लाउंज, स्पोर्ट्स ज़ोन और मनोरंजन सुविधाएं शामिल हैं, जो एक संपूर्ण ऑफिस इकोसिस्टम प्रदान करती हैं।

कंपनी का कहना है कि पिछले चार वर्षों में उसने लगभग 150 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) हासिल की है, जो उद्योग के औसत 41 प्रतिशत से काफी अधिक है। यह वृद्धि फ्लेक्सिबल ऑफिस सॉल्यूशंस की बढ़ती एंटरप्राइज मांग और सिंगल-फ्लोर लेआउट की बजाय बड़े एकीकृत कैंपस पर कंपनी के फोकस से आई है।

ब्लूम वेंचर्स के पार्टनर आशीष फाफड़िया ने कहा कि नेतृत्व टीम ने मजबूत आधार तैयार किया है, जिससे कंपनी की यूनिट इकॉनॉमिक्स बेहतर हुई हैं और विकास की गति और तेज़ होगी। उन्होंने कहा कि निकट से मध्यम अवधि में BHIVE को सार्वजनिक करने को लेकर निवेशक पूरी तरह से सहमत हैं।

बीएचआईवीई वर्कस्पेस को उम्मीद है कि उसका राजस्व वित्त वर्ष 2028 तक 500 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2030 तक 1,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। यह वृद्धि एंटरप्राइज ग्राहकों की गहरी पैठ और को-वर्किंग, मैनेज्ड ऑफिस, वर्चुअल ऑफिस और फ्लेक्स एक्सेस प्रोडक्ट्स जैसे विविध पोर्टफोलियो से आने की संभावना है। इक्विटी राउंड के लगभग पूरा होने के साथ, शेष आवंटन रणनीतिक निवेशकों, फैमिली ऑफिसेज़ और हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स के लिए खुला हुआ है।

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities