मध्य प्रदेश में ओबेन इलेक्ट्रिक का विस्तार, नया शोरूम दमोह में खुला

मध्य प्रदेश में ओबेन इलेक्ट्रिक का विस्तार, नया शोरूम दमोह में खुला

मध्य प्रदेश में ओबेन इलेक्ट्रिक का विस्तार, नया शोरूम दमोह में खुला
ओबेन इलेक्ट्रिक ने मध्य प्रदेश के दमोह में अपना 85वां शोरूम और ओबेन केयर सर्विस सेंटर लॉन्च कर टियर-II और टियर-III बाजारों में विस्तार को तेज किया है। इस कदम से राज्य में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की पहुंच और आफ्टर-सेल्स सपोर्ट मजबूत होगा।

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल निर्माता ओबेन इलेक्ट्रिक ने मध्य प्रदेश के दमोह में अपना 85वां शोरूम और एक ओबेन केयर (Oben Care) सर्विस सेंटर लॉन्च करने की घोषणा की है। यह कदम कंपनी की मेट्रो शहरों से आगे टियर-II और टियर-III बाजारों में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अपनाने को बढ़ावा देने की विस्तार रणनीति को दर्शाता है।

शोरूम का उद्घाटन जयंत मलैया, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सांसद; धर्मेंद्र सिंह लोधी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), मध्य प्रदेश सरकार; लखन पटेल, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार); और श्याम शिवहरे, भाजपा जिला अध्यक्ष, दमोह की उपस्थिति में हुआ, जो क्षेत्र में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर मजबूत स्थानीय सपोर्ट को दर्शाता है।

इस लॉन्च के साथ, ओबेन इलेक्ट्रिक के मध्य प्रदेश में कुल 9 शोरूम हो गए हैं, जिनमें इंदौर, धार, गुना, बेतूल, हरदा, सुजालपुर, धामनोद और जबलपुर शामिल हैं। कंपनी की योजना 2026 तक राज्य में 25 शोरूम खोलने की है। राष्ट्रीय स्तर पर, ओबेन इलेक्ट्रिक भारत भर में 85 शोरूम और सर्विस सेंटर संचालित कर रही है और मार्च 2026 तक 150 से अधिक आउटलेट्स तक पहुंचने का लक्ष्य रखती है।

विस्तार पर टिप्पणी करते हुए, ओबेन इलेक्ट्रिक की फाउंडर और सीईओ मधुमिता अग्रवाल ने कहा,“टियर-II और टियर-III बाजार भारत की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी यात्रा के असली ग्रोथ इंजन बनकर उभर रहे हैं। मध्य प्रदेश में हमारा विस्तार मजबूत बिक्री और सेवा नेटवर्क के साथ गहरे क्षेत्रीय इकोसिस्टम बनाने की रणनीति का हिस्सा है।”

दमोह शोरूम में ग्राहकों को ओबेन की फ्लैगशिप Rorr EZ Sigma का अनुभव मिलेगा, जो 3.4 kWh और 4.4 kWh बैटरी विकल्पों में उपलब्ध है और 175 किमी तक की रेंज (IDC) प्रदान करती है। इसमें इको, सिटी और हैवॉक जैसे तीन राइड मोड, 95 किमी/घंटा की टॉप स्पीड, रिवर्स मोड, 5-इंच कलर TFT डिस्प्ले, नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत ₹1,29,999 है और यह Flipkart और Amazon पर भी उपलब्ध है।

ओबेन इलेक्ट्रिक सभी प्रमुख ईवी कंपोनेंट्स बैटरी, मोटर और कंट्रोल यूनिट का इन-हाउस निर्माण करती है, जिससे बेहतर परफॉर्मेंस और भरोसेमंद आफ्टर-सेल्स सपोर्ट सुनिश्चित होता है। हर शोरूम में ओबेन केयर (Oben Care) सर्विस सेंटर मौजूद है, जहां प्लेटिनम-सर्टिफाइड टेक्नीशियन सेवाएं देते हैं। कंपनी 24x7 कस्टमर सपोर्ट और 72 घंटों के भीतर 90% शिकायत समाधान के साथ ग्राहकों को भरोसेमंद अनुभव देने पर केंद्रित है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities