भारत की तेज़ी से बढ़ती इलेक्ट्रिक टू-और थ्री-व्हीलर निर्माता ज़ेलियो ई-मोबिलिटी ने अपने लोकप्रिय कार्गो स्कूटर Logix का 2026 फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करने की घोषणा की है। गिग वर्कर्स, डिलीवरी पार्टनर्स और छोटे कारोबारियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया यह नया मॉडल बेहतर डिज़ाइन, परफॉर्मेंस और राइडर-सेंट्रिक यूटिलिटी के साथ लास्ट-माइल लॉजिस्टिक्स को नई परिभाषा देने का दावा करता है।
वर्ष 2026 लॉजिक्स में नया रिफ्रेश्ड फ्रंट डिज़ाइन दिया गया है, जो इसकी रोड प्रेज़ेंस को और मजबूत बनाता है। यह स्कूटर ग्रे, व्हाइट, ग्रीन, ग्रीन-ब्लैक और रेड-ब्लैक जैसे आकर्षक रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआती कीमत ₹56,551 रखी गई है।
लॉजिस्टिक्स के भारी उपयोग के लिए तैयार किए गए इस कार्गो स्कूटर की लोडिंग क्षमता 150 किलोग्राम है। बेहतर राइड कम्फर्ट के लिए इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और स्प्रिंग-लोडेड रियर सस्पेंशन दिया गया है। स्कूटर में आगे 90/90–12 और पीछे 90/100–10 टायर लगाए गए हैं।
ज़ेलियो ई-मोबिलिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर कुणाल आर्य ने कहा, “लास्ट-माइल लॉजिस्टिक्स में भरोसेमंद, किफायती और टिकाऊ वाहनों की ज़रूरत होती है। 2026 लॉजिक्स फेसलिफ्ट को इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। बेहतर सेफ्टी फीचर्स, स्मूद राइड क्वालिटी और यूटिलिटी-फोकस्ड डिज़ाइन के साथ यह डिलीवरी राइडर्स और छोटे व्यवसायों की उत्पादकता बढ़ाने में मदद करेगा।”
नए लॉजिक्स में डिजिटल डैशबोर्ड, की-लेस एंट्री, मोबाइल चार्जिंग और स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स जैसे एंटी-थेफ्ट डिटेक्शन, प्रॉक्सिमिटी लॉक-अनलॉक, साइड-स्टैंड अलर्ट और रियल-टाइम व्हीकल डायग्नोस्टिक्स शामिल हैं। यह स्कूटर मजबूत प्लास्टिक बॉडी के साथ आता है और इसमें 2 साल की व्हीकल वारंटी तथा 1 साल की बैटरी वारंटी दी जा रही है।
वर्ष 2021 में स्थापना के बाद से ज़ेलियो ई-मोबिलिटी ने भारतीय ईवी बाजार में तेज़ी से विस्तार किया है। कंपनी की वार्षिक उत्पादन क्षमता 72,000 यूनिट, 1,00,000 से अधिक ग्राहकों का आधार और 20 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 337 डीलरशिप्स का नेटवर्क है। ज़ेलियो का लक्ष्य भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अधिक व्यावहारिक, सुलभ और भविष्य-तैयार बनाना है।