ईका मोबिलिटी ने ओडिशा के कैपिटल रीजन अर्बन ट्रांसपोर्ट (CRUT) के लिए इलेक्ट्रिक बसों की तैनाती शुरू कर दी है। इस पहल के तहत कंपनी की ईका 9एम इलेक्ट्रिक बसों को राज्य के सार्वजनिक परिवहन बेड़े में शामिल किया गया है। यह तैनाती ट्रैवल टाइम मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी में की गई है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने वर्चुअल माध्यम से इन इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो राज्य द्वारा इलेक्ट्रिक सार्वजनिक परिवहन अवसंरचना में किए जा रहे निवेश को दर्शाता है। इस परियोजना के तहत कुल 100 ईका इलेक्ट्रिक बसें राजधानी क्षेत्र में संचालित की जाएंगी, जिससे सीआरयूटी की परिवहन क्षमता बढ़ेगी और शून्य-उत्सर्जन वाहनों की ओर संक्रमण को बढ़ावा मिलेगा।
तकनीकी रूप से, ईका 9एम एक 9 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बस है, जिसमें 35 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। यह बस व्हीलचेयर एक्सेसिबिलिटी से लैस है और इसमें 213 किलोवाट का मोटर तथा 200 किलोवाट-घंटा की लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी दी गई है।
ईका मोबिलिटी के बिज़नेस हेड और चीफ ग्रोथ ऑफिसर रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि यह तैनाती भारत में सतत शहरी मोबिलिटी समाधानों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि कंपनी का लक्ष्य कार्बन उत्सर्जन को कम करने के साथ-साथ अपनी इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक के जरिए यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाना है।
ट्रैवल टाइम मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विवेक कलकर ने इस पहल को ओडिशा में स्वच्छ मोबिलिटी अवसंरचना स्थापित करने की दिशा में एक अहम कदम बताया। कंपनी सीआरयूटी के लिए इन बसों के संचालन की जिम्मेदारी संभाल रही है।
ईका मोबिलिटी, पिनेकल मोबिलिटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के तहत कार्यरत है, जिसमें जापान की मित्सुई एंड कंपनी और नीदरलैंड्स की वीडीएल ग्रुप की इक्विटी भागीदारी है। कंपनी भारत में शहरी और ग्रामीण परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक बसों सहित वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समाधानों पर केंद्रित है।
ओडिशा में यह तैनाती विभिन्न भारतीय राज्यों में ईका मोबिलिटी के इलेक्ट्रिक बस संचालन के विस्तार का हिस्सा है और देशभर में इलेक्ट्रिक सार्वजनिक परिवहन प्रणाली की ओर हो रहे बदलाव में योगदान देती है।