बिजलीराइड ने लॉन्च किया ईवी टू-व्हीलर फ्रेंचाइज़ी मॉडल

बिजलीराइड ने लॉन्च किया ईवी टू-व्हीलर फ्रेंचाइज़ी मॉडल

बिजलीराइड ने लॉन्च किया ईवी टू-व्हीलर फ्रेंचाइज़ी मॉडल
बिजलीराइड ने भारत में ईवी उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए फ्रेंचाइज़ी-ओन्ड, फ्रेंचाइज़ी-ऑपरेटेड (FOFO) मॉडल लॉन्च किया है। इस पहल के तहत कंपनी FY26 तक 5,000 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर तैनात करने और 20 से ज्यादा फ्रेंचाइज़ी पार्टनर्स जोड़ने की योजना बना रही है।

भारत की अग्रणी SaaS-संचालित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर रेंटल प्लेटफॉर्म बिजलीराइड ने अपने विस्तार की नई रणनीति के तहत फ्रेंचाइज़ी-ओन्ड, फ्रेंचाइज़ी-ऑपरेटेड (FOFO) मॉडल की घोषणा की है। इस पहल के जरिए कंपनी भारत में ईवी उद्यमिता को लोकतांत्रिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रही है। बिजलीराइड की योजना बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई और दिल्ली-एनसीआर जैसे प्रमुख शहरों में अपने फ्रेंचाइज़ी नेटवर्क का विस्तार करने की है, साथ ही FY2026 तक 20 से ज्यादा फ्रेंचाइज़ी पार्टनर्स को जोड़ने और 5,000 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स तैनात करने का लक्ष्य रखा गया है।

यह नया मॉडल स्थानीय उद्यमियों, एसएमई और मोबिलिटी ऑपरेटर्स को तेजी से बढ़ते ईवी इकोसिस्टम का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान करता है, जबकि कंपनी को पूंजी-कुशल और समुदाय-आधारित तरीके से विस्तार करने में मदद करता है। फ्रेंचाइज़ी पार्टनर्स को बिजलीराइड की स्वामित्व वाली फ्लीट मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी के साथ-साथ मार्केटिंग, ब्रांडिंग और ऑपरेशनल सपोर्ट भी मिलेगा। ओईएम और वित्तीय संस्थानों के साथ साझेदारी के चलते वाहन खरीद और फंडिंग की प्रक्रिया भी आसान बनाई गई है।

छोटे व्यवसाय मालिकों, फ्लीट ऑपरेटर्स और पहली बार ईवी उद्यम शुरू करने वालों के लिए यह फ्रेंचाइज़ी मॉडल एक रेडी-टू-रन और भविष्य-केंद्रित बिजनेस अवसर प्रस्तुत करता है, जिसमें पारदर्शी संचालन और स्थायी लाभ की संभावना है। इस संरचना के तहत बिजलीराइड 70:30 के प्रॉफिट-शेयरिंग मॉडल पर काम करेगा, जिससे कंपनी और फ्रेंचाइज़ी पार्टनर्स दोनों की साझा सफलता सुनिश्चित होगी। लगभग 50 वाहनों के फ्लीट के लिए ₹14–16 लाख के शुरुआती निवेश के साथ, फ्रेंचाइज़ी पार्टनर्स 13 महीनों में ब्रेक-ईवन हासिल कर सकते हैं।

इस मॉडल में बिजलीराइड टेक्नोलॉजी, लीड जनरेशन और ब्रांड कंसिस्टेंसी को संभालेगा, जबकि फ्रेंचाइज़ी ओनर्स स्थानीय संचालन, फ्लीट परफॉर्मेंस और कस्टमर एंगेजमेंट की जिम्मेदारी निभाएंगे। इससे साझा विकास पर आधारित एक मजबूत और स्केलेबल ईकोसिस्टम तैयार होगा।

बिजलीराइड(Bijliride) के सीईओ और को-फाउंडर शिवम सिसोदिया ने कहा, “हमारा लक्ष्य हमेशा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को स्केलेबल, लाभकारी और समावेशी बनाना रहा है। इस फ्रेंचाइज़ी मॉडल के जरिए हम स्थानीय उद्यमियों के लिए ईवी क्रांति में सक्रिय भागीदारी के नए अवसर खोल रहे हैं, जहां उन्हें हमारी ब्रांड विश्वसनीयता, डिजिटल इकोसिस्टम और ऑपरेशनल अनुभव का समर्थन मिलेगा।”

इस लॉन्च के साथ बिजलीराइड देशभर में एक विकेंद्रीकृत, समावेशी और टिकाऊ मोबिलिटी नेटवर्क की दिशा में आगे बढ़ रहा है। यह फ्रेंचाइज़ी मॉडल कंपनी के दीर्घकालिक विज़न—ईवी अपनाने को बढ़ावा देने, स्थानीय उद्यमिता को समर्थन देने और शहरी मोबिलिटी के लिए एक स्वच्छ और स्मार्ट भविष्य बनाने—को और मजबूत करता है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities