फिजिक्सवाला ऑफलाइन शिक्षा विस्तार के लिए खोलेगी ‘लर्निंग सेंटर’

फिजिक्सवाला ऑफलाइन शिक्षा विस्तार के लिए खोलेगी ‘लर्निंग सेंटर’

फिजिक्सवाला ऑफलाइन शिक्षा विस्तार के लिए खोलेगी ‘लर्निंग सेंटर’
भारतीय एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला ने छात्रों को उच्च-गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में अहम फैसला लेते हुए ऑनलाइन शिक्षा के साथ अब ऑफलाइन शिक्षा विस्तार की भी तैयारी शुरू कर दी है।

 

फिजिक्सवाला के सीईओ और को-फाउंडर अलख पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि फिजिक्सवाला अपने ऑनलाइन शिक्षा विस्तार के साथ अब ऑफलाइन विस्तार पर भी विचार कर रह है, जिसके लिए वह उन शहरों में नए ‘लर्निंग सेंटर’ खोलने जा रहा है जहां ज्यादा मांग है।

फिजिक्सवाला की फ्यूचर स्ट्रेटेजी?
अलख पांडेय ने फिजिक्सवाला की फ्यूचर स्ट्रेटेजी पर बात करते हुए बताया “कंपनी एक अति-स्थानीय दृष्टिकोण अपना रही है और उन क्षेत्रों में शहर-स्तरीय केंद्र और लर्निंग सेंटर स्थापित कर रही है, जहां वर्तमान में इसकी उपस्थिति नहीं है। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि इस कदम से विद्यार्थियों को अपने होम-टाउन में ही फिजिक्सवाला की सेवाओं का लाभ मिल सकेगा, जिससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण कोचिंग के लिए बड़े शहरों में जाने की जरूरत कम होगी।"

अलख पांडेय ने बताया कि कंपनी की योजना कई नए स्थानों पर केंद्र स्थापित करने की है, जिनमें मुजफ्फपुर (बिहार), उज्जैन (मध्य प्रदेश), धनबाद (झारखंड), अकोला और लातूर (महाराष्ट्र), राजकोट (गुजरात), बठिंडा (पंजाब), जोरहाट (असम) और चेन्नई (तमिलनाडु) आदि शामिल हैं।

ऑफलाइन शिक्षा विस्तार पर बात करते हुए पांडेय ने कहा कि वह ऑनलाइन माध्यम को लेकर बहुत आशावादी हैं और ऑनलाइन शिक्षा में बहुत विश्वास रखते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जेईई, नीट, गेट और यूपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अपने पाठ्यक्रमों के लिए फिजिक्सवाला कंपनी कक्षा 6-8 और 9-10 के लिए पाठ्यक्रम शुरू करके नए क्षेत्रों में भी विविधता ला रही है।

कब आयेगा फिजिक्सवाला का IPO?
फिजिक्सवाला कंपनी की विकास गति ऐसे समय में बढ़ रही है जब वह 11 नवंबर को खुलने वाले अपने 3,480 करोड़ रुपये के IPO (Initial Public Offer) को लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने 103 रुपये से 109 रुपये प्रति शेयर का मूल्य बैंड तय किया है, जिसका लक्ष्य ऊपरी स्तर पर 31,500 करोड़ रुपये से अधिक का मूल्यांकन है।

कंपनी के इस IPO में 3,100 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रवर्तक अलख पांडेय और प्रतीक बूब द्वारा 380 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) लाई जाएगी।

वर्तमान में प्रवर्तकों के पास कंपनी की 80.62 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जो IPO के बाद घटकर 72% रह जाएगी, जिससे यह स्पष्ट है कि शुरुआती निवेशकों में से कोई भी इस पेशकश में अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचेगा। यह निर्गम 13 नवंबर को बंद होगा, जबकि एंकर निवेशकों के लिए आवंटन 10 नवंबर को निर्धारित है।

फिजिक्सवाला के सीईओ अलख पांडेय का यह भी कहना है कि IPO से प्राप्त राशि का उपयोग शिक्षा के विस्तार और विकास पहल के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा, जिससे ऑनलाइन शिक्षा सहित ऑफलाइन शिक्षा का भी क्षेत्र-विस्तार होगा।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities