क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट ने गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) स्थित अपने नए भारतीय परिसर में दाखिला लेने वाले और अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए 20 नई 'एकेडमिक एक्सीलेंस स्कॉलरशिप' की घोषणा की है।
इन स्कॉलरशिप का उद्देश्य इंटरनेशनल ब्रांच कैंपस में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को सहायता प्रदान करना है, जो क्वीन्स यूनिवर्सिटी के भारत में रणनीतिक विस्तार का प्रतीक है।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार ‘यह एकेडमिक एक्सीलेंस स्कॉलरशिप मुख्य रूप से उन छात्रों के लिए हैं, जिन्होंने बेहतरीन शैक्षणिक प्रदर्शन किया है और गिफ्ट सिटी परिसर में अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाना चाहते हैं। यह घोषणा 20 Women in STEM Awards के शुभारंभ के तुरंत बाद की गई है, जो विश्वविद्यालय के शैक्षिक पहुंच और समावेशन पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने को दर्शाता है।
वहीं इस स्कॉलरशिप की शुरुआत दिल्ली और अहमदाबाद के तीन दिवसीय संस्थागत दौरे के दौरान की गई, जिसके दौरान क्वीन्स विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने सरकारी मंत्रालयों, उच्च शिक्षा संस्थानों और उद्योग भागीदारों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की।
क्वीन्स गिफ्ट सिटी परिसर के डीन, प्रोफेसर एम. सतीश कुमार ने कहा कि "भारत में विश्वविद्यालय के कार्यक्रम स्नातकों को तेजी से बदलते वैश्विक परिदृश्य में नेतृत्व और नवाचार की भूमिकाओं के लिए तैयार करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये छात्रवृत्तियां छात्रों के एक ऐसे समुदाय के निर्माण में मदद करेंगी जो उन क्षेत्रों में समाधान विकसित करने के लिए तैयार हों जहां भारत और ब्रिटेन संयुक्त रूप से योगदान दे सकते हैं, जैसे कि स्थिरता, डिजिटल परिवर्तन और उद्यमिता।"
गिफ्ट सिटी परिसर का शिक्षा क्षेत्र में योगदान
गिफ्ट सिटी परिसर जो भारत में शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप नव-निर्मित है, विश्वविद्यालय के शैक्षणिक मानकों को भारत के उभरते नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र के साथ संयोजित करने का प्रयास करता है, जिससे भारतीय छात्रों को विदेश जाने की आवश्यकता न पड़े और वह भारत में रहकर ही विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त शिक्षा तक पहुंच प्राप्त कर सकें।
इसी संदर्भ में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय ने कहा है कि, एकेडमिक एक्सीलेंस स्कॉलरशिप के लिए पात्रता व आवेदन की समय-सीमा और पाठ्यक्रम-विशिष्ट मानदंडों के बारे में आगे का विवरण, क्वीन्स गिफ्ट सिटी परिसर की आधिकारिक वेबसाइट पर यथासमय जारी कर दिया जाएगा।