रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने जर्मनी की cosnova Beauty (कॉसनोवा ब्यूटी) के साथ एक्सक्लूसिव डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनरशिप की है, जिसके तहत यूरोप का नंबर 1 कॉस्मेटिक्स ब्रांड essence अब आधिकारिक रूप से भारत में लॉन्च होगा। यह साझेदारी रिलायंस रिटेल के ब्यूटी पोर्टफोलियो के विस्तार की दिशा में बड़ा कदम है।
इस समझौते के बाद essence के प्रोडक्ट्स देशभर में रिलायंस की ओमनीचैनल नेटवर्क के जरिए उपलब्ध होंगे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स, ब्यूटी स्टोर्स और पार्टनर रिटेल आउटलेट्स में। इससे ब्रांड भारतीय बाजार में तेजी से बढ़ रहे ब्यूटी सेगमेंट में अपना स्थान बनाएगा।
वर्ष 2002 में शुरू हुआ essence आज 90 देशों में बिकता है और किफायती दाम, लगातार नए प्रोडक्ट्स और 100% क्रुएल्टी-फ्री पॉलिसी के लिए जाना जाता है। ब्रांड हर साल अपनी लगभग आधी रेंज अपडेट करता है और ट्रेंड आधारित लिमिटेड एडिशन भी लॉन्च करता है। इसके 80% से ज्यादा प्रोडक्ट्स यूरोप में बनते हैं, जो भारतीय उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी खासियत है। वेगन फॉर्मूलेशन, एनिमल-फ्रेंडली डेवलपमेंट और सस्टेनेबल पैकेजिंग जैसी खूबियों के कारण essence भारतीय युवा और जागरूक ब्यूटी खरीदारों को आकर्षित करेगा।
यह साझेदारी रिलायंस रिटेल की उस रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत कंपनी भारत में बड़े अंतरराष्ट्रीय ब्यूटी ब्रांड्स को लाने पर जोर दे रही है और देश के तेजी से बढ़ते ब्यूटी और पर्सनल केयर मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है।