प्रीमियम पेट न्यूट्रिशन ब्रांड राइट4पॉज़ ने सीरीज़ A में 14 करोड़ रुपये जुटाए

प्रीमियम पेट न्यूट्रिशन ब्रांड राइट4पॉज़ ने सीरीज़ A में 14 करोड़ रुपये जुटाए

प्रीमियम पेट न्यूट्रिशन ब्रांड राइट4पॉज़ ने सीरीज़ A में 14 करोड़ रुपये जुटाए
कोयंबटूर स्थित प्रीमियम पेट न्यूट्रिशन ब्रांड राइट4पॉज़ ने सीरीज़ A फंडिंग में 14 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस निवेश से कंपनी मैन्युफैक्चरिंग विस्तार, नए प्रोडक्ट लॉन्च और देशभर में डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को मजबूत करेगी।

कोयंबटूर स्थित प्रीमियम पेट न्यूट्रिशन ब्रांड राइट4पॉज़ (Right4Paws) ने सीरीज़ A फंडिंग राउंड में 14 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस निवेश का नेतृत्व हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) के एक समूह ने किया है। कंपनी इस फंडिंग का उपयोग अपने मैन्युफैक्चरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार, उत्पादन क्षमता बढ़ाने, आंतरिक क्षमताओं को मज़बूत करने, नए प्रोडक्ट कैटेगरी लॉन्च करने और देशभर में डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को बढ़ाने में करेगी।

वर्ष 2020 में धनु रॉय और समीर अचन द्वारा स्थापित राइट4पॉज़, पेट प्रकाशल्प इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत उपभोक्ता ब्रांड के रूप में काम करता है। पेट प्रकाशल्प इंडिया कंपनी के रिसर्च, इनोवेशन और मैन्युफैक्चरिंग कार्यों को संभालती है। ब्रांड कुत्तों और अन्य पालतू जानवरों के लिए प्रजाति-उपयुक्त (species-appropriate) पेट फूड और वेलनेस प्रोडक्ट्स पेश करता है, जिनमें पपी और एडल्ट ड्राई फूड, कंप्लीमेंट्री मील्स, ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स, ट्रीट्स और सप्लीमेंट्स शामिल हैं।

राइट4पॉज़ के सभी प्रोडक्ट्स ह्यूमन-ग्रेड इंग्रीडिएंट्स से बनाए जाते हैं और इनमें केमिकल प्रिज़र्वेटिव्स का उपयोग नहीं किया जाता। कंपनी प्राकृतिक पोषक तत्वों को सुरक्षित रखने के लिए डीहाइड्रेशन प्रोसेस का इस्तेमाल करती है।

राइट4पॉज़ के फाउंडर और डायरेक्टर धनु रॉय ने कहा,“राइट4पॉज़ में हम प्रजाति-उपयुक्त संपूर्ण आहार के फायदों को आधुनिक ड्राई न्यूट्रिशन की सुविधा के साथ जोड़ते हैं। यूके के वेटरनरी न्यूट्रिशनिस्ट्स द्वारा तैयार और वर्षों के आरएंडडी से समर्थित हमारे साइंस-आधारित फॉर्मुले पालतू जानवरों के पाचन तंत्र को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किए गए हैं, जो बेहतर स्वास्थ्य और लंबी उम्र में योगदान देते हैं।”

कंपनी के को-फाउंडर और डायरेक्टर समीर अचन ने कहा,“यह सीरीज़ A फंडिंग हमें तेज़ी से विस्तार करने, नए प्रोडक्ट सेगमेंट में प्रवेश करने और अंतरराष्ट्रीय बाजारों की तैयारी करने का मजबूत आधार देती है, जबकि हम पारदर्शिता, रिसर्च-ड्रिवन इनोवेशन और पालतू जानवरों के वास्तविक स्वास्थ्य परिणामों पर अपना फोकस बनाए रखेंगे।”

राइट4पॉज़ अपनी होल-फूड न्यूट्रिशन और वैज्ञानिक प्रमाणों पर आधारित फॉर्मुलेशन के ज़रिये खुद को अन्य ब्रांड्स से अलग करता है। कंपनी की प्रोप्राइटरी ‘मल्टी फैक्टर कंट्रोल्ड डीहाइड्रेशन’ तकनीक पोषक तत्वों और प्राकृतिक गुणों को सुरक्षित रखने में मदद करती है, जिससे बेहतर पाचन और दीर्घकालिक पालतू वेलनेस सुनिश्चित होती है। भारतीय बाजार में इसके प्रमुख प्रतिस्पर्धियों में ड्रूल्स, डॉगसी च्यू, फार्मीना, पेडिग्री, हेनलो और सुपरटेल्स शामिल हैं।

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities