Trent Limited देशभर में तेज़ी से बढ़ाएगी रिटेल नेटवर्क

Trent Limited देशभर में तेज़ी से बढ़ाएगी रिटेल नेटवर्क

Trent Limited देशभर में तेज़ी से बढ़ाएगी रिटेल नेटवर्क
ट्रेंट लिमिटेड भारत में अपने रिटेल नेटवर्क को तेज़ी से बढ़ा रही है, खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों में जहां तेजी से मांग बढ़ रही है। कंपनी ऐसा ब्रांड पोर्टफोलियो बनाने पर काम कर रही है जो आने वाले समय में भी मजबूत रहे और ग्राहकों को बेहतर खरीदारी अनुभव दे।

ट्रेंट लिमिटेड(Trent Limited) पूरे भारत में अपने रिटेल नेटवर्क को तेज़ी से बढ़ा रहा है और अब उभरते और विकसित दोनों तरह के बाजारों में अपनी मौजूदगी को मजबूत कर रहा है। कंपनी का कहना है कि वह टियर-2 और टियर-3 लोकेशंस में तेजी से विस्तार कर रही है, जहाँ से मिल रही मजबूत प्रतिक्रिया उसे आगे और भी गहराई तक पहुंच बनाने का विश्वास दे रही है। इसके साथ ही कंपनी मेट्रो और टियर-1 शहरों में भी अपनी मौजूदगी बढ़ाना जारी रखेगी।

कंपनी का उद्देश्य प्रमुख बाजारों में अपनी पहुंच और राजस्व हिस्सेदारी को तेजी से बढ़ाना है। इसके लिए वह स्टोर पोर्टफोलियो की क्वालिटी, डिज़ाइन, और पूरे अनुभव को बेहतर बनाते हुए विभिन्न शहरों में स्टोर्स की डेंसिटी बढ़ाने पर काम कर रही है।

ट्रेंट के सीएफओ नीरज बसुर के अनुसार, कंपनी अब एक ऐसे प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित हो चुकी है जो कई ग्रोथ इंजनों को तैयार करने, विकसित करने और तेज़ी से स्केल करने में सक्षम है। यह सब ग्राहक-केंद्रित ब्रांड रणनीति और मजबूत सिस्टम, प्रोसेस तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर के एकीकृत दृष्टिकोण के जरिए संभव हुआ है।

ट्रेंट का लक्ष्य एक ऐसा मजबूत और भविष्य-तैयार लाइफस्टाइल ब्रांड पोर्टफोलियो तैयार करना है जो अलग पहचान रखे और बड़े बाजार अवसरों को संबोधित करे। कंपनी अपनी मुख्य क्षमताओं को मजबूत करते हुए उत्पाद श्रेणियों में सुधार, प्रीमियम उत्पादों की पेशकश, बेहतर सुविधा और उन्नत खरीदारी अनुभव पर ध्यान दे रही है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities