फ्रेश प्रोड्यूस बाजार में बड़े बदलाव की आहट

फ्रेश प्रोड्यूस बाजार में बड़े बदलाव की आहट

फ्रेश प्रोड्यूस बाजार में बड़े बदलाव की आहट
बी2बी फूड सप्लाई स्टार्टअप अर्बन हार्वेस्ट के नामधारीज़ के हैदराबाद ऑपरेशंस के अधिग्रहण की चर्चा है, हालांकि दोनों कंपनियों ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

बी2बी फ्रेश-प्रोड्यूस और फूड सप्लाई स्टार्टअप अर्बन हार्वेस्ट (Urban Harvest) के बारे में खबर है कि वह नामधारीज़ (Namdhari’s) के हैदराबाद ऑपरेशंस के अधिग्रहण को लेकर बातचीत कर रहा है। इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक, हालांकि दोनों में से किसी भी कंपनी ने इस विकास की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन संकेत मिल रहे हैं कि यह ट्रांजिशन अनौपचारिक रूप से पहले ही हो चुका हो सकता है।

इस संभावित डील ने रिटेल और फ्रेश प्रोड्यूस इकोसिस्टम में खासा ध्यान खींचा है। अर्बन हार्वेस्ट की पेरेंट कंपनी ऑर्गेनिकट फ्रेश (Organicut Fresh) ने इस मामले पर टिप्पणी के अनुरोधों का कोई जवाब नहीं दिया है। वहीं, नामधारीज़ की हैदराबाद टीम की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, जिससे बातचीत की स्थिति स्पष्ट हो सके।

किसी तरह की पुष्टि न होने के चलते स्टेकहोल्डर्स के बीच अटकलें तेज़ हो गई हैं। उद्योग से जुड़े लोग यह जानना चाहते हैं कि यदि यह अधिग्रहण होता है तो इसका प्रतिस्पर्धा और सप्लाई चेन डायनेमिक्स पर क्या असर पड़ेगा। खासकर हैदराबाद, जो संगठित फ्रेश प्रोड्यूस रिटेल के लिए एक अहम बाजार रहा है, वहां किसी भी तरह का स्वामित्व परिवर्तन महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

यह संभावित सौदा ऐसे समय सामने आया है जब अर्बन हार्वेस्ट ने हाल ही में प्रीमियम गॉरमेट फूड ब्रांड कोकोसूत्रा (Cocosutra) का 2.5 करोड़ रुपये के ऑल-कैश ट्रांजैक्शन में अधिग्रहण किया है।

वर्ष 2019 में स्थापित और दिल्ली मुख्यालय वाली अर्बन हार्वेस्ट ताजे और प्रोसेस्ड फल-सब्जियां, साथ ही रेडी-टू-ईट उत्पादों की आपूर्ति करती है। इसकी सिस्टर कंपनी डिलीवरइट (DeliverIt) HoReCa सेक्टर को टेक-इनेबल्ड सोर्सिंग और डिलीवरी सेवाएं प्रदान करती है।

यदि नामधारीज़ के हैदराबाद ऑपरेशंस का अधिग्रहण आगे बढ़ता है, तो यह डील दक्षिण भारत के फ्रेश फूड और रिटेल बाजार में एक अहम बदलाव साबित हो सकती है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities