फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो और क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट की पैरेंट कंपनी Eternal को लगभग 3.7 करोड़ रुपये का वस्तु एवं सेवा कर (GST) डिमांड ऑर्डर जारी किया गया है। यह नोटिस अप्रैल 2019 से मार्च 2020 की अवधि के लिए जारी किया गया है।
यह आदेश पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त आयुक्त, राज्य कर (अपील) द्वारा जारी किया गया है और इसमें संबंधित वित्त वर्ष के दौरान आउटपुट GST के कथित कम भुगतान का मामला बताया गया है। नियामकीय फाइलिंग के अनुसार, कंपनी को यह आदेश 6 जनवरी 2026 को प्राप्त हुआ।
कर विभाग ने 1.92 करोड़ रुपये के GST डिमांड के साथ 1.58 करोड़ ब्याज और 19.24 लाख का जुर्माना लगाया है। इस तरह कुल देनदारी ₹3,69,80,242 हो जाती है।
Eternal ने कहा कि वह इस आदेश की समीक्षा कर रही है और अपने पक्ष को लेकर आश्वस्त है। कंपनी का मानना है कि उसके पास मामले में मजबूत कानूनी आधार हैं और वह संबंधित अपीलीय प्राधिकरण के समक्ष इस फैसले को चुनौती देगी।
कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल इस आदेश का उसके वित्तीय परिणामों पर कोई तत्काल प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि मामला आगे की कानूनी प्रक्रिया के अधीन है।