Kai ने लॉन्च किया खास 3 और 5 कोर्स लंच मेन्यू

Kai ने लॉन्च किया खास 3 और 5 कोर्स लंच मेन्यू

Kai ने लॉन्च किया खास 3 और 5 कोर्स लंच मेन्यू
बेंगलुरु के MG रोड पर स्थित नए रूफटॉप रेस्टोरेंट Kai ने ‘Zenith by Kai’ नाम से 3 और 5-कोर्स लंच मेन्यू पेश किया है।

बेंगलुरु के MG रोड पर 13वीं मंज़िल पर खुला नया रूफटॉप रेस्टोरेंट Kai अब एक डाइनिंग डेस्टिनेशन के साथ लोगों का ध्यान खींच रहा है। है। यहां लॉन्च किया गया Zenith by Kai खास तौर पर बनाया गया 3-कोर्स और 5-कोर्स लंच प्रोग्राम है, जो दिन के खाने को ज्यादा खास बनाता है।

हेड शेफ वीरेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में तैयार यह मेन्यू अलग-अलग देशों के स्वाद और ताज़ी सामग्री पर आधारित है। 5-कोर्स मेन्यू (₹1299) में सलाद, सूप, डिमसम, सुशी, ऐपेटाइज़र, मेन कोर्स और डेज़र्ट शामिल हैं। वहीं 3-कोर्स मेन्यू (₹999) में ऐपेटाइज़र, मेन कोर्स और डेज़र्ट मिलता है।

मेन्यू में मैरिनेटेड वाटरमेलन, टॉम यम गाई, फ्रेंच स्टाइल फिश स्ट्यू, सुशी, ट्रफल डिमसम, पेनैंग करी, मलाबार फिश और कई ग्लोबल डिशेज़ रखी गई हैं। डेज़र्ट में तिरामिसु और चॉकलेट आधारित क्रिएटिव स्वीट्स शामिल हैं।

उँचाई से शहर का नज़ारा, खूबसूरत माहौल और अलग तरह के भोजन विकल्पों के साथ Zenith by Kai बेंगलुरु में एक नया, प्रीमियम लंच डेस्टिनेशन बनकर उभर रहा है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities