Zepto ने लॉन्च किया स्टार्टअप प्रोग्राम Zepto Nova

Zepto ने लॉन्च किया स्टार्टअप प्रोग्राम Zepto Nova

Zepto ने लॉन्च किया स्टार्टअप प्रोग्राम Zepto Nova
जेप्टो ने स्टार्टअप इनोवेशन प्रोग्राम जेप्टो नोवा का पहला बैच लॉन्च किया, जिसमें आठ शुरुआती चरण की भारतीय कंपनियों को शामिल किया गया है।

क्विक कॉमर्स (Quick-commerce) प्लेटफॉर्म ज़ेप्टो (Zepto) ने मंगलवार को अपने स्टार्टअप इनोवेशन प्रोग्राम, जेप्टो नोवा (Zepto Nova), का पहला बैच लॉन्च किया। इस पहल के तहत आठ शुरुआती चरण की भारतीय कंपनियों को शामिल किया गया है। यह प्रोग्राम उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) द्वारा समर्थित है।

इस प्रोग्राम का उद्देश्य उभरती स्टार्टअप्स को Zepto के हाइपरलोकल कॉमर्स नेटवर्क तक पहुँच प्रदान करना है, जिसमें मार्केट रिच, प्रोडक्ट डिस्कवरी और लॉजिस्टिक्स सपोर्ट शामिल हैं।

पहले बैच में शामिल स्टार्टअप्स विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही हैं, जैसे फूड और बेवरेज, सस्टेनेबल एनर्जी सॉल्यूशंस और कंज्यूमर ब्रांड्स। चयनित कंपनियों में Milleto Nutto, Aloe Ecell, Flavours of Calicut, Thy Chocolate, No Cap Foods, Nesta Toys, Watch Out और Makerverse शामिल हैं।

इस पहल पर टिप्पणी करते हुए, Zepto के प्रेसिडेंट – सप्लाई चेन एंड कैटेगरी, विनय धनानी ने कहा कि कंपनी का उद्देश्य भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम को सशक्त बनाना और घरेलू ब्रांड्स के लिए मार्केट तक पहुँच को आसान बनाना है।

जेप्टो ने यह भी कहा कि वह फरवरी 2026 में जेप्टो नोवा प्रोग्राम का दूसरा बैच लॉन्च करेगा, जिससे और अधिक स्टार्टअप्स को क्विक-कॉमर्स इन्फ्रास्ट्रक्चर का लाभ लेने का अवसर मिलेगा।

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities