मुरुगप्पा ग्रुप की क्लीन मोबिलिटी शाखा मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक (Montra Electric) ने महाराष्ट्र में अपने विस्तार को और मजबूत करते हुए भिवंडी और पनवेल में दो नए एक्सक्लूसिव इलेक्ट्रिक स्मॉल कमर्शियल व्हीकल (e-SCV) डीलरशिप लॉन्च किए हैं। इन डीलरशिप का संचालन ऑटोबान वोल्टीगो (Autobahn VoltiGo) द्वारा किया जाएगा।
महाराष्ट्र के प्रमुख लॉजिस्टिक्स कॉरिडोर और औद्योगिक हब्स में स्थित ये नए आउटलेट्स मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक के उन्नत e-SCV रेंज की उपलब्धता बढ़ाएंगे और फ्लीट ऑपरेटरों व उद्यमियों को बिक्री के बाद की एक्सीलेंट सर्विस और सपोर्ट प्रदान करेंगे।
इन डीलरशिप में कंपनी का प्रमुख मॉडल EViator उपलब्ध रहेगा, जो इंटरसिटी और इंट्रा-सिटी कार्गो ट्रांसपोर्टेशन के लिए डिजाइन किया गया है। यह वाहन अपनी 245 किमी की प्रमाणित रेंज, 80kW मोटर (300 Nm टॉर्क) और स्मार्ट टेलीमैटिक्स सिस्टम के साथ 95% से अधिक अपटाइम सुनिश्चित करता है।
मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक ई-एससीवी के सीईओ साजू नायर ने कहा, “EViator भारत के लॉजिस्टिक्स इकोसिस्टम की वास्तविक जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ऑटोबान वोल्टीगो जैसे साझेदारों के साथ हम ग्राहकों को विश्वसनीय सेवा और अत्याधुनिक ईवी समाधान प्रदान कर रहे हैं।”
ऑटोबान ट्रकिंग कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर फरजाद ने कहा, “मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक के साथ हमारी साझेदारी हमारे इनोवेशन और भरोसे के वादे को आगे बढ़ाती है। केरल और पुणे के बाद अब हम मुंबई में अपने संचालन का विस्तार कर रहे हैं, ताकि ग्राहकों को बेहतर एक्सेस, अपटाइम और सर्विस अनुभव मिल सके।”
इन नए डीलरशिप के साथ मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक महाराष्ट्र में अपने नेटवर्क को तेजी से बढ़ा रही है, ताकि व्यवसायों को स्मार्ट, सस्टेनेबल और प्रॉफिटेबल ई-मोबिलिटी समाधान मिल सकें।