शॉपिंग मॉल्स में शुरू हुई बैटरी स्वैपिंग सुविधा, ईवी को मिलेगा बढ़ावा

शॉपिंग मॉल्स में शुरू हुई बैटरी स्वैपिंग सुविधा, ईवी को मिलेगा बढ़ावा

शॉपिंग मॉल्स में शुरू हुई बैटरी स्वैपिंग सुविधा, ईवी को मिलेगा बढ़ावा
इंडोफास्ट एनर्जी ने नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट के साथ मिलकर बेंगलुरु के नेक्सस मॉल्स में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन लॉन्च किया हैं। यह पहल शॉपिंग मॉल्स को ईवी-फ्रेंडली बनाते हुए फास्ट और टिकाऊ लास्ट-माइल मोबिलिटी को बढ़ावा देगी।

 

भारत के रिटेल सेक्टर में सस्टेनेबिलिटी मोबिलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में एक नया कदम उठाया गया है। बैटरी स्वैपिंग सॉल्यूशंस प्रदाता इंडोफास्ट एनर्जी ने नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट के साथ साझेदारी कर बेंगलुरु के दो शॉपिंग मॉल नेक्सस शांतिकेतन और नेक्सस व्हाइटफील्ड में क्विक इंटरचेंज स्टेशन लॉन्च किए हैं। यह पहली बार है जब नेक्सस सेलेक्ट मॉल्स में इस तरह की बैटरी स्वैपिंग सुविधा शुरू की गई है।

इस पहल का उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहन उपयोगकर्ताओं को तेज और सुविधाजनक ऊर्जा समाधान उपलब्ध कराना है, खासकर उन यात्रियों, गिग वर्कर्स, डिलीवरी पार्टनर्स और फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए जो शहरी क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों पर निर्भर हैं। हाई-फुटफॉल रिटेल डेस्टिनेशन में बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित कर कंपनियां चार्जिंग समय और रेंज से जुड़ी चुनौतियों को कम करना चाहती हैं।

इंडोफास्ट एनर्जी के सीईओ अनंत बदजात्या ने कहा कि यह साझेदारी शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर के नए स्वरूप को दर्शाती है, जहां इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने को बेहतर तरीके से समर्थन दिया जा सकता है। कंपनी की ऑटोमेटेड बैटरी स्वैपिंग तकनीक के जरिए कुछ ही मिनटों में बैटरी बदली जा सकती है।

नेक्सस सेलेक्ट मॉल के ईएसजी और बिज़नेस एक्सीलेंस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट निलेश सिंह ने इस पहल को भविष्य के लिए तैयार अर्बन इकोसिस्टम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जो स्वच्छ और टिकाऊ लास्ट-माइल मोबिलिटी को बढ़ावा देता है।

दोनों कंपनियां इस इंफ्रास्ट्रक्चर को आने वाले समय में चंडीगढ़, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद और पुणे सहित अन्य शहरों में भी विस्तार देने की योजना बना रही हैं। इंडोफास्ट एनर्जी का लक्ष्य अगले तीन वर्षों में 40 से अधिक भारतीय शहरों में 10,000 बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करना है।

इंडोफास्ट एनर्जी, इंडियनऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और सन मोबिलिटी का संयुक्त उपक्रम है। कंपनी फिलहाल 22 शहरों में 1,200 से अधिक स्वैप स्टेशन संचालित कर रही है और हर महीने 24 लाख से ज्यादा बैटरी स्वैप्स को संभालती है। वहीं, नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट भारत का पहला सूचीबद्ध रिटेल REIT है, जो देश के प्रमुख शहरी केंद्रों में शॉपिंग मॉल्स का पोर्टफोलियो संचालित करता है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities