काइनेटिक EV स्कूटरों के लिए नया रिटेल फाइनेंस इकोसिस्टम लॉन्च

काइनेटिक EV स्कूटरों के लिए नया रिटेल फाइनेंस इकोसिस्टम लॉन्च

काइनेटिक EV स्कूटरों के लिए नया रिटेल फाइनेंस इकोसिस्टम लॉन्च
काइनेटिक वॉट्स एंड वोल्ट्स ने हीरो फिनकॉर्प, बजाज फिनसर्व और क्लेवरपे के साथ साझेदारी कर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए व्यापक रिटेल फाइनेंस इकोसिस्टम लॉन्च किया है।

काइनेटिक ग्रुप की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी शाखा काइनेटिक वॉट्स एंड वोल्ट्स लिमिटेड ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पोर्टफोलियो के लिए एक व्यापक रिटेल फाइनेंस इकोसिस्टम की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी ने हीरो फिनकॉर्प(Hero FinCorp) लिमिटेड, बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) लिमिटेड और क्लेवरपे (CleverPe) के साथ रणनीतिक साझेदारी की है।

इन साझेदारियों का उद्देश्य काइनेटिक DX+ और DX इलेक्ट्रिक स्कूटरों को ज्यादा किफायती और सुलभ बनाना है। ग्राहकों को अब पारंपरिक EMI-आधारित लोन से लेकर डिजिटल-फर्स्ट, टेक्नोलॉजी-सक्षम भुगतान विकल्पों तक की विस्तृत रेंज मिलेगी। यह सुविधाएं देशभर में काइनेटिक के बढ़ते अधिकृत ईवी  डीलरशिप नेटवर्क पर उपलब्ध होंगी।

काइनेटिक वॉट्स एंड वोल्ट्स की चरणबद्ध, मार्केट-बाय-मार्केट विस्तार रणनीति के तहत, भरोसेमंद रिटेल फाइनेंस तक पहुंच EV अपनाने का एक अहम कारक है। स्थापित वित्तीय संस्थानों और एक डिजिटल-फर्स्ट फिनटेक प्लेटफॉर्म को एक साथ लाकर, कंपनी ने एक मजबूत और समावेशी फाइनेंसिंग फ्रेमवर्क तैयार किया है, जो पहली बार EV खरीदने वाले ग्राहकों से लेकर डिजिटल रूप से जागरूक शहरी उपभोक्ताओं तक, सभी की जरूरतों को पूरा करता है।

अब ग्राहक काइनेटिक ईवी शोरूम्स पर ही कस्टमाइज़्ड फाइनेंस विकल्पों का लाभ उठा सकेंगे, जिससे खरीद प्रक्रिया अधिक सरल होगी, शुरुआती लागत का बोझ कम होगा और दस्तावेज़ीकरण भी आसान बनेगा।

हीरो फिनकॉर्प और बजाज फिनसर्व के साथ साझेदारी से स्केल, भरोसा और देशव्यापी पहुंच मिलती है, वहीं क्लेवरपे तेज़, पारदर्शी और सुविधाजनक डिजिटल अनुभव जोड़ता है। ये सभी साझेदारियां मिलकर काइनेटिक की रिटेल तैयारियों को और मजबूत बनाती हैं, क्योंकि कंपनी कई क्षेत्रों में उत्पादन, बिक्री और रजिस्ट्रेशन को तेज़ी से बढ़ा रही है।

यह मल्टी-पार्टनर अप्रोच काइनेटिक के इस विश्वास को दर्शाती है कि ईवी  यात्रा को केवल मजबूत उत्पादों और सर्विस इंफ्रास्ट्रक्चर से ही नहीं, बल्कि ग्राहक-केंद्रित और सुलभ वित्तीय समाधानों से भी समर्थन मिलना चाहिए।

इस मौके पर अजिंक्य फिरोदिया, वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, काइनेटिक वॉट्स एंड वोल्ट्स लिमिटेड, ने कहा,“भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को तेज़ी से अपनाने के लिए सुविधाजनक और भरोसेमंद फाइनेंसिंग तक पहुंच बेहद जरूरी है। हीरो फिनकॉर्प, बजाज फिनसर्व और क्लेवरपे के साथ साझेदारी कर हमने एक ऐसा रिटेल फाइनेंस इकोसिस्टम तैयार किया है जो ग्राहकों को लचीलापन, विकल्प और भरोसा देता है। ये सहयोग हमारी चरणबद्ध बाजार विस्तार रणनीति को समर्थन देते हैं और काइनेटिक के EV उत्पादों एवं दीर्घकालिक विज़न में अग्रणी वित्तीय संस्थानों के बढ़ते विश्वास को भी दर्शाते हैं।”

काइनेटिक DX रेंज भारत के सबसे प्रतिष्ठित स्कूटरों में से एक को आधुनिक इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करती है। Range-X LFP बैटरी आर्किटेक्चर से लैस ये स्कूटर सुरक्षा, विश्वसनीयता और रोजमर्रा के उपयोग को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं, साथ ही काइनेटिक की उस विरासत को भी बनाए रखते हैं जिसने इसे घर-घर में पहचान दिलाई।

तेजी से बढ़ते डीलरशिप नेटवर्क, मजबूत आफ्टर-सेल्स इंफ्रास्ट्रक्चर और अब एक व्यापक फाइनेंसिंग नेटवर्क के साथ, काइनेटिक वॉट्स एंड वोल्ट्स भारत के तेजी से विकसित हो रहे ईवी  परिदृश्य में अपनी स्थिति को और मजबूत कर रहा है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities