Lighthouse Canton ने भारत वेल्थ बिजनेस के प्रमुख की नियुक्ति की

Lighthouse Canton ने भारत वेल्थ बिजनेस के प्रमुख की नियुक्ति की

Lighthouse Canton ने भारत वेल्थ बिजनेस के प्रमुख की नियुक्ति की
लाइटहाउस कैंटन ने गुरजीत सोही को भारत में वेल्थ मैनेजमेंट का प्रमुख नियुक्त किया है ताकि देश में अपने वेल्थ कारोबार का विस्तार किया जा सके। यह कदम कंपनी के 2027 तक AUM को USD 10 बिलियन तक दोगुना करने के लक्ष्य के अनुरूप है।

वैश्विक निवेश संस्थान लाइटहाउस कैंटन (Lighthouse Canton) ने भारत में अपने वेल्थ मैनेजमेंट कारोबार को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए गुरजीत सोही को मैनेजिंग डायरेक्टर और हेड ऑफ वेल्थ मैनेजमेंट (इंडिया) नियुक्त किया है। यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब कंपनी देश में अपने वेल्थ मैनेजमेंट ऑपरेशंस का विस्तार कर रही है।

अपने नए पद में, सोही Lighthouse Canton के इंडिया वेल्थ प्लेटफॉर्म के विकास का नेतृत्व करेंगे। उनका फोकस ग्राहकों के साथ गहरे संबंध बनाने, अल्ट्रा-हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (UHNI) की कवरेज बढ़ाने और भारत में कंपनी की क्षमताओं को इसके वैश्विक वेल्थ और एसेट मैनेजमेंट फ्रेमवर्क के अनुरूप करने पर रहेगा।

करीब तीन दशकों के अनुभव के साथ, गुरजीत सोही Lighthouse Canton से पहले Deutsche Bank में वेल्थ मैनेजमेंट और प्राइवेट बैंकिंग से जुड़े कई वरिष्ठ पदों पर कार्य कर चुके हैं।

सोही को इस भूमिका में अतीन कुमार साहा, जो वाइस चेयरमैन, वेल्थ मैनेजमेंट के रूप में जुड़े हैं, और संजय शर्मा, जिन्हें एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, वेल्थ मैनेजमेंट नियुक्त किया गया है, का सहयोग मिलेगा। यह नेतृत्व टीम मिलकर प्रमुख भारतीय बाजारों में Lighthouse Canton की मौजूदगी बढ़ाने और इसकी एडवाइजरी व डिस्ट्रीब्यूशन क्षमताओं को मजबूत करने पर काम करेगी।

ये नियुक्तियां Lighthouse Canton की व्यापक विकास योजनाओं के अनुरूप हैं, जिसके तहत कंपनी का लक्ष्य 2027 तक एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) को दोगुना कर USD 10 बिलियन तक पहुंचाना है। कंपनी ने भारत को एक मुख्य विकास बाजार के रूप में चिन्हित किया है, क्योंकि देश का वेल्थ इकोसिस्टम परिपक्व हो रहा है और निवेशकों की अपेक्षाएं बदल रही हैं।

लाइटहाउस कैंटन (Lighthouse Canton) की ग्रुप सीईओ शिल्पी चौधरी ने कहा, “भारत में ग्राहक अब ऐसे सलाहकार चाहते हैं जो जटिलताओं को समझ सकें, वैश्विक दृष्टिकोण रखें और संस्थागत स्तर के समाधान प्रदान कर सकें। गुरजीत का अनुभव उन्हें भारत में हमारे वेल्थ बिजनेस का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह सक्षम बनाता है।”

यह नेतृत्व परिवर्तन लाइटहाउस कैंटन (Lighthouse Canton) द्वारा हाल ही में किए गए USD 40 मिलियन के फंडरेज के बाद आया है, जिसका नेतृत्व Peak XV, Nextinfinity और Qatar Insurance Company ने किया था। इस पूंजी का उपयोग कंपनी अपने विस्तार, तकनीकी ढांचे को मजबूत करने और एडवाइजरी व कैपिटल सॉल्यूशंस को व्यापक बनाने में कर रही है। वर्ष 2025 में Lighthouse Canton ने अपने 10 वर्षों के संचालन पूरे किए और साथ ही अपने वैश्विक प्लेटफॉर्म को मजबूत करने तथा लंदन में उपस्थिति बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित किया।

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities