रैडिसन होटल ग्रुप ने अपने तेजी से विस्तार करते ब्रांड रैडिसन इंडिविजुअल्स के साथ 2025 में एक अहम उपलब्धि हासिल की है। वर्ष 2020 में लॉन्च किए गए इस ब्रांड के तहत अब दुनिया भर में 100 से अधिक होटल संचालन में और विकासाधीन हैं। यह उपलब्धि ब्रांड की बढ़ती लोकप्रियता और होटल मालिकों के बीच इसके बढ़ते भरोसे को दर्शाती है।
रैडिसन इंडिविजुअल्स एक सॉफ्ट ब्रांड है, जो स्वतंत्र होटलों और क्षेत्रीय चेन को रेडिसन होटल ग्रुप के वैश्विक नेटवर्क से जुड़ने का मौका देता है, जबकि वे अपनी अनूठी पहचान और शैली को बनाए रख सकते हैं। इस नेटवर्क से जुड़े होटल रेडिसन के मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म, ट्रेनिंग और वैश्विक ब्रांड वैल्यू का लाभ उठाकर अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं।
वर्ष 2025 में ब्रांड के तहत कई महत्वपूर्ण होटल खुले हैं, जिनमें ले रिलैस डी ला मल्मैसन (पेरिस के पास), HARBR होटल लुडविग्सबर्ग (जर्मनी), क्रिस्टल्स बीच रिसॉर्ट बेल मार (मॉरीशस) जैसे अंतरराष्ट्रीय प्रॉपर्टीज शामिल हैं। भारत में भी ब्रांड ने अपनी मौजूदगी मजबूत की है, जैसे नमः नैनीताल, सेंट मार्क्स होटल बेंगलुरु, डी स्क्वायर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (केवड़िया) और आरामगाह जवाई रिज़ॉर्ट एंड स्पा, जो Radisson Individuals Retreats का हिस्सा हैं।
ब्रांड की लगातार सफलता को देखते हुए, रेडिसन होटल ग्रुप ने रैडिसन इंडिविजुअल्स को अब चार हिस्सों में बांट दिया है—Radisson Individuals, Radisson Individuals Premier, Radisson Individuals Boutique और Radisson Individuals Retreats। इन नए विकल्पों का मकसद है कि अलग-अलग तरह के होटलों को अपनी पहचान दिखाने का मौका और बाजार में बेहतर पहचान मिल सके।
रेडिसन होटल ग्रुप के एक्ज़ीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और ग्लोबल चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर एली योउनिस ने कहा कि ब्रांड का यह विस्तार बाजार में इसकी बढ़ती मांग और होटल मालिकों को दिए जाने वाले वास्तविक मूल्य का प्रमाण है। रैडिसन इंडिविजुअल्स के जरिए होटल मालिक और मेहमान दोनों हाई क्वालीटी वाली सर्विस, वैश्विक इंफ्रास्ट्रक्चर और यादगार अनुभवों का लाभ उठा रहे हैं।