सैमसंग टीवी यूज़र्स अब Google Photos से देखेंगे अपनी यादें

सैमसंग टीवी यूज़र्स अब Google Photos से देखेंगे अपनी यादें

सैमसंग टीवी यूज़र्स अब Google Photos से देखेंगे अपनी यादें
सैमसंग अपनी AI टीवी रेंज में गूगल फ़ोटो को जोड़ने की तैयारी कर रही है, जिससे यूज़र्स बड़ी स्क्रीन पर अपनी तस्वीरें और यादें देख सकेंगे। यह फीचर विज़न एआई के साथ मिलकर टीवी अनुभव को और ज्यादा व्यक्तिगत और इंटरैक्टिव बनाएगा।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung Electronics) ने घोषणा की है कि वह अपनी AI टेलीविज़न लाइन-अप में Google Photos फीचर लाने पर काम कर रही है, जिससे यूज़र्स अपनी यादों को बड़ी स्क्रीन पर देख सकेंगे। इस पहल का उद्देश्य टीवी देखने के अनुभव को और अधिक व्यक्तिगत बनाना है।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung Electronics) के Visual Display (VD) बिज़नेस में कस्टमर एक्सपीरियंस टीम के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट केविन ली ने कहा, “सैमसंग टीवी हमेशा लोगों को एक साथ लाते रहे हैं। बड़ी स्क्रीन पर Google Photos को लाने से यह अनुभव और भी निजी हो जाएगा। इस साझेदारी के जरिए हम यूज़र्स को अपने कीमती पलों को दोबारा जीने का मौका दे रहे हैं, वह भी अपने लिविंग रूम के आराम से।”

सैमसंग के अनुसार, इस इंटीग्रेशन के बाद यूज़र्स अपने टीवी पर लोगों, जगहों और खास पलों के आधार पर व्यवस्थित की गई क्यूरेटेड यादों को देख सकेंगे। Google Photos, Samsung के Vision AI Companion (VAC) के साथ मिलकर फोटो-आधारित अनुभव भी प्रदान करेगा।

कंपनी ने यह भी बताया कि Google Photos को टीवी के अनुभव में गहराई से जोड़ा जाएगा, जहां ‘Photos’ फीचर Daily+ और Daily Board पर स्वाभाविक रूप से दिखाई देगा। सेटअप प्रक्रिया भी आसान होगी, क्योंकि यूज़र्स अपने मौजूदा Google अकाउंट से साइन इन कर सकेंगे।

गूगल फ़ोटो (Google Photos) और Google One(गूगल वन) की वाइस प्रेसिडेंट शिमरिट बेन-यायर ने कहा, “गूगल फ़ोटो लोगों की फोटो और वीडियो का घर है, जो उनकी यादों को सहेजने और जीवंत बनाने में मदद करता है। हम Samsung टीवी पर Google Photos लाने को लेकर उत्साहित हैं, ताकि लोग अपनी पसंदीदा तस्वीरों को बड़ी स्क्रीन पर देख सकें और नई तरह से अपनी यादों से जुड़ सकें।”

 

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities