कोस्मो फर्स्ट ने अपने पेट केयर डिवीजन ज़िगली के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में सौरभ जैन की नियुक्ति की है। इसके साथ ही उन्हें कंपनी में हेड ऑफ कॉर्पोरेट डेवलपमेंट की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। कोस्मो फर्स्ट फिल्म्स, शीट्स और कंटेनर्स, पेट केयर, कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और स्पेशलिटी केमिकल्स जैसे विविध व्यवसायों में सक्रिय है।
ज़िगली के सीईओ के रूप में सौरभ जैन पेट केयर बिज़नेस का नेतृत्व करेंगे और इसके विस्तार की रणनीति को आगे बढ़ाएंगे। वहीं, हेड ऑफ कॉर्पोरेट डेवलपमेंट के रूप में वे समूह स्तर पर रणनीति आधारित विकास पहलों और संभावित मर्जर एवं एक्विज़िशन (M&A) के मूल्यांकन की जिम्मेदारी निभाएंगे। इस भूमिका में वे कोस्मो फर्स्ट के ग्रुप सीईओ पंकज पोद्दार और ग्रुप सीएफओ नीरज जैन के साथ मिलकर काम करेंगे।
नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए पंकज पोद्दार ने कहा, “हमें सौरभ को कोस्मो फर्स्ट की लीडरशिप टीम में शामिल करते हुए खुशी हो रही है। जटिल व्यवसायों को संभालने का उनका अनुभव और मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड संगठन के लिए दीर्घकालिक मूल्य सृजित करेगा।”
सौरभ जैन को पैकेजिंग फिल्म्स, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और कॉर्पोरेट स्ट्रैटेजी में 16 वर्षों से अधिक का अनुभव है। इससे पहले वे जिंदल फिल्म्स में ग्लोबल सीईओ (ओवरसीज़ बिज़नेस) रह चुके हैं और एसबी पैकेजिंग, वुडहाउस कैपिटल, रिलायंस कैपिटल मार्केट्स और जयप्रकाश कैपिटल जैसी संस्थाओं से भी जुड़े रहे हैं।
अपनी नियुक्ति पर सौरभ जैन ने कहा, “कोस्मो फर्स्ट जैसी कंपनी से जुड़कर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, जिसने अपने व्यवसायों में वैश्विक मानक स्थापित किए हैं। मैं अपने अनुभव का उपयोग करते हुए समूह के दीर्घकालिक रणनीतिक लक्ष्यों को समर्थन देने और नए विकास अवसरों को साकार करने के लिए उत्सुक हूं।”
सौरभ जैन ने दिल्ली विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ (FMS) से एमबीए और दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है।