WickedGud ने मौजूदा निवेशकों से 20 करोड़ रुपये जुटाए

WickedGud ने मौजूदा निवेशकों से 20 करोड़ रुपये जुटाए

WickedGud ने मौजूदा निवेशकों से 20 करोड़ रुपये जुटाए
मुंबई स्थित D2C फूड ब्रांड विकेडगुड ने मौजूदा निवेशकों से 20 करोड़ रुपये की नई फंडिंग जुटाई है। फंड का उपयोग डिजिटल और रिटेल चैनलों में विस्तार, सप्लाई चेन मजबूत करने और नए प्रोडक्ट्स विकसित करने में किया जाएगा।

मुंबई स्थित डायरेक्ट-टू-कंज़्यूमर (D2C) फूड ब्रांड विकेडगुड WickedGud ने अपने मौजूदा निवेशकों से ₹20 करोड़ की नई फंडिंग जुटाई है। इस राउंड में Orios Venture Partners, Asiana Fund,अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और अन्य निवेशकों ने भाग लिया। व्यक्तिगत निवेशकों में शाजी कुमार देवाकर, अजय मेहता, सोनिका रवुला और राहुल कोलाको शामिल रहे।

कंपनी इससे पहले दिसंबर 2024 में ₹20 करोड़ और जून 2023 में 2.5 लाख अमेरिकी डॉलर की फंडिंग हासिल कर चुकी है। विकेडगुड  (WickedGud) के अनुसार, ताज़ा पूंजी का इस्तेमाल मॉडर्न ट्रेड, जनरल ट्रेड और डिजिटल चैनलों में विस्तार के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही सप्लाई चेन और बैकएंड ऑपरेशंस को मजबूत करने तथा कप नूडल्स और कोरियन-स्टाइल स्पाइसी नूडल्स जैसे फास्ट-मूविंग कैटेगरी में प्रोडक्ट डेवलपमेंट को तेज़ किया जाएगा।

वर्ष 2021 में भुमन दानी द्वारा स्थापित विकेडगुड का ध्यान रोज़मर्रा के खाद्य उत्पादों के हेल्दी विकल्प पेश करने पर है। ब्रांड स्टीमिंग और कन्वेक्शन एयर-ड्राइंग मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस के ज़रिए पौष्टिक सामग्री का उपयोग कर जंक फूड की खपत कम करने का लक्ष्य रखता है।

विकेडगुड  इंस्टेंट नूडल्स और पास्ता जैसे प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में काम करता है, जहां स्वाद, कीमत और उपलब्धता अहम भूमिका निभाते हैं। कंपनी का कहना है कि खुद को केवल प्रीमियम ब्रांड के रूप में पेश किए बिना, रोज़मर्रा के स्टेपल्स को बेहतर बनाना उसकी पहचान को मज़बूत कर रहा है।

ब्रांड Amazon, Blinkit, Instamart, Zepto, BigBasket और Flipkart जैसे ई-कॉमर्स और क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। इसके अलावा Reliance Smart Bazaar और DMart सहित 5,000 से अधिक रिटेल स्टोर्स में इसकी ऑफलाइन मौजूदगी है। हाल ही में विकेडगुड ने जनरल ट्रेड के लिए 20  रुपये का मसाला नूडल पैक लॉन्च किया है और अपने कोरियन नूडल्स रेंज में नए फ्लेवर भी जोड़े हैं।

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities