हैदराबाद के लेकशोर मॉल में सबवे ने खोला नया स्टोर

हैदराबाद के लेकशोर मॉल में सबवे ने खोला नया स्टोर

हैदराबाद के लेकशोर मॉल में सबवे ने खोला नया स्टोर
सबवे ने हैदराबाद के लेकशोर मॉल में नया आउटलेट खोलकर शहर में अपनी मौजूदगी को और मजबूत किया है, जहां अब इसके 48 से ज्यादा स्टोर हैं।

हाई-फुटफॉल लोकेशन पर फोकस, सबवे ने क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) ब्रांड सबवे ने हैदराबाद के लेकशोर मॉल में नया रेस्टोरेंट खोलकर शहर में अपनी मौजूदगी का विस्तार किया है। इस नए स्टोर के साथ हैदराबाद में सबवे के आउटलेट्स की संख्या 48 से अधिक हो गई है, जो शहर को कंपनी के प्रमुख शहरी बाजारों में से एक बनाती है।

यह लॉन्च हाई-फुटफॉल वाले शहरी लोकेशंस में ऑपरेशंस को स्केल करने की सबवे की रणनीति को दर्शाता है। लेकशोर मॉल शहर के प्रमुख शॉपिंग डेस्टिनेशन्स में शामिल है, जहां परिवारों, शॉपर्स, ऑफिस कम्यूटर्स और आसपास के रिहायशी इलाकों से लगातार भीड़ रहती है। ऐसे में यह लोकेशन QSR ऑपरेटर्स के लिए व्यावसायिक रूप से बेहद रणनीतिक मानी जाती है।

हैदराबाद में बढ़ती अंतरराष्ट्रीय फूड ब्रांड्स की मांग के बीच, सबवे ने QSR सेगमेंट में अपनी स्थिति और मजबूत की है। राष्ट्रीय स्तर पर सबवे के भारत में 990 से अधिक रेस्टोरेंट्स हैं, जबकि वैश्विक स्तर पर इसका नेटवर्क 100 से अधिक देशों में 36,000 से ज्यादा स्टोर्स तक फैला हुआ है।

हैदराबाद में नया स्टोर सबवे की उस व्यापक विस्तार योजना का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी मेट्रो और नॉन-मेट्रो दोनों तरह के बाजारों में अपनी मार्केट हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है। जहां टियर-I शहर ग्रोथ स्ट्रैटेजी का अहम हिस्सा बने हुए हैं, वहीं बढ़ती डिस्पोजेबल इनकम और संगठित फूडसर्विस ब्रांड्स की पसंद के चलते छोटे शहरों पर भी फोकस बढ़ाया जा रहा है।

सबवे का यह विस्तार एवर्सब इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (EIPL) द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसके पास भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में सबवे की मास्टर फ्रेंचाइज़ी है। पिछले वर्ष भारत में सबवे ने 100 नए आउटलेट्स जोड़े थे, जो इस क्षेत्र में ब्रांड की तेज़ विस्तार गति को दर्शाता है।

सबवे ने भारत में 2001 में प्रवेश किया था और लगातार नए स्टोर्स के साथ यह ब्रांड देश के सबसे तेज़ी से बढ़ते अंतरराष्ट्रीय बाजारों में से एक में अपने निवेश को मजबूत कर रहा है।

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities