अरविंद फैशन लिमिटेड (AFL) ने फ्लिपकार्ट ग्रुप की 31.25 प्रतिशत हिस्सेदारी को 135 करोड़ रुपये में खरीदने का फैसला किया है। यह हिस्सेदारी Arvind Youth Brands Pvt Ltd (AYBPL) में है, जो ‘Flying Machine’ ब्रांड के तहत परिधान और एक्सेसरीज़ का होलसेल और रिटेल कारोबार संचालित करती है।
कंपनी की रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, AYBPL का वित्त वर्ष 2025 (मार्च 2025 तक) में टर्नओवर 432.16 करोड़ रुपये रहा। बीते पांच वर्षों में फ्लाइंग मशीन (Flying Machine) डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर सबसे आगे रहने वाले ब्रांड्स में शामिल रहा है और फ्लिपकार्ट (Flipkart) के साथ साझेदारी ने इसे भारत के टॉप कैज़ुअल-वियर ब्रांड्स में शामिल करने में अहम भूमिका निभाई है।
अरविंद फैशन (Arvind Fashions) की मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अमिषा जैन ने पीटीआई के हवाले से कहा कि फ्लिपकार्ट ग्रुप के साथ कंपनी का रिश्ता आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि ग्राहक अब भी Flipkart प्लेटफॉर्म पर फ्लाइंग मशीन के प्रोडक्ट्स खरीद सकेंगे, साथ ही यह ब्रांड अन्य डिजिटल चैनलों और पोर्टल्स पर भी उपलब्ध रहेगा।
इस डील के पूरा होने के बाद अरविंद फैशन (Arvind Fashions), AYBPL की पूरी तरह डाइल्यूटेड बेसिस पर 31.25 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। इसमें 10 फेस वैल्यू का 1 इक्विटी शेयर और 100 फेस वैल्यू के 58,95,852 कंपल्सरी कन्वर्टिबल प्रेफरेंस शेयर्स (CCPS) शामिल हैं। यह ट्रांजैक्शन 29 दिसंबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है।
अधिग्रहण के बाद अरविंद यूथ ब्रांड्स प्राइवेट लिमिटेड (Arvind Youth Brands Pvt Ltd), Arvind Fashions Ltd(अरविंद फैशन) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी।