हैदराबाद में Figaro’s Pizza का चौथा आउटलेट लॉन्च

हैदराबाद में Figaro’s Pizza का चौथा आउटलेट लॉन्च

हैदराबाद में Figaro’s Pizza का चौथा आउटलेट लॉन्च
फिगारोज़ पिज़्ज़ा ने हैदराबाद में अपना चौथा आउटलेट खोला है, जिससे शहर में इसकी बढ़ती लोकप्रियता दिखाई देती है। कंपनी भारत में तेजी से बढ़ रहे QSR सेक्टर को देखते हुए 2027 तक 100 स्टोर खोलने की योजना बना रही है।

फ्रैंचाइज इंडिया (Franchise India) ने हैदराबाद के RTC रोड स्थित ओडियन मॉल में  फिगारोज़ पिज़्ज़ा (Figaro’s Pizza) का चौथा आउटलेट लॉन्च किया है। शहर में लगातार बढ़ती मांग के बीच यह अमेरिकी पिज़्ज़ा ब्रांड अपनी पहचान मजबूत कर रहा है। 30 से अधिक वर्षों के वैश्विक अनुभव के साथ फिगारोज़ पिज़्ज़ा खुद को भारत के प्रतिस्पर्धी क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) बाजार में एक अलग खिलाड़ी के रूप में स्थापित कर रहा है।

अमेरिका, भारत, साइप्रस और नाइजीरिया में मौजूदगी के साथ ब्रांड के 37 से ज्यादा स्टोर हैं। इसका मॉडल रोज़ाना इन-स्टोर ताज़ा डो तैयार करने, नेचुरल इंग्रेडिएंट्स और रियल चीज़ के उपयोग पर आधारित है। ब्रांड का “We Bake or You Bake” फॉर्मेट ग्राहकों को स्टोर में बेक या घर पर बेक करने का विकल्प देता है, जो काफी लोकप्रिय हो रहा है।

फिगारोज़ के मेन्यू में चिकन और वेज पिज़्ज़ा, महाराष्ट्रीयन पिज़्ज़ा, पाव भाजी पिज़्ज़ा जैसे लोकल फ्लेवर, साथ ही सबमरीन सैंडविच और सलाद शामिल हैं। यह विविधता उपभोक्ताओं की बदलती पसंद और सुविधा-आधारित बाजार में ब्रांड को बढ़त देती है।

भारत का QSR उद्योग 2024 में 25.46 बिलियन डॉलर का है और 2029 तक 38.7 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। इसी बढ़ते बाज़ार को देखते हुए फिगारोज़ पिज़्ज़ा 2027 तक देशभर में 100 स्टोर खोलने की योजना पर काम कर रहा है।

फ्रैंचाइज इंडिया (Franchise India) के चेयरमैन और को-फाउंडर गौरव मार्या ने कहा, “हैदराबाद में फिगारोज़ पिज़्ज़ा का विस्तार अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों की भारत में विकास यात्रा को रफ्तार देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ब्रांड की क्वालिटी और लोकल फ्लेवर भारतीय उपभोक्ता को बेहद पसंद आ रहे हैं।”

ओडियन मॉल के नए स्टोर के फ्रेंचाइज़ी मालिक मधुकर रेड्डी ने कहा, “हैदराबाद के लोगों का प्यार प्रेरणादायक है। चौथा स्टोर इस बात का सबूत है कि फिगारोज़ पिज़्ज़ा शहर में तेजी से पसंद किया जा रहा है।”

फ्रैंचाइज इंडिया (Franchise India) के सहयोग से फिगारोज़ पिज़्ज़ा भारत में अपना नेटवर्क और संचालन विस्तार जारी रखे हुए है, जिससे देश के बढ़ते QSR सेक्टर में इसकी लोग टर्म उपस्थिति और मजबूत होती जा रही है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities