Physics Wallah के फाउंडर और फेमस टीचर अलख पांडे ने छात्रों को टिप्स बताते हुए कहा -
NCERT को भगवान मानो : सभी छात्रों को यह खासतौर से ध्यान रखना चाहिए कि बोर्ड में 95% सवाल NCERT से आते हैं। ऐसे में NCERT को लाइन-टू-लाइन रट लें और कम से कम एग्जाम से पहले 3 बार पूरा खत्म करें।
पिछले 10 साल के पेपर को पढ़ना शुरू करो : छात्रों के लिए जरूरी है कि वे पिछले 10 साल के बोर्ड पेपर सॉल्व करें, क्योंकि एग्जाम में ज्यादतर सवाल रिपीट होते हैं। अगर आपने PYQ सॉल्व कर लिया, तो 80 फीसदी काम हो गया।
3 घंटे का पेपर घर पर लिखें : अध्यापक अलख कहते हैं कि हफ्ते में 2 बार पूरा 3 घंटे का पेपर घर पर टाइम के साथ लिखें, जिससे एग्जाम हॉल में घबराहट जीरो और स्पीड डबल हो जाएगी।
प्रतिदिन 2 घंटे रिवीजन करें : सभी छात्रों के लिए जरूरी है कि, वह प्रतिदिन 2 घंटे पुरानी चीजों का रिवीजन करें और इसके साथ ही जो दिन में पढ़ा है, उसे सोने से पहले 10 मिनट दोहराएं ताकि एग्जाम टाईम में कुछ भी भूलें न।
फॉर्मूला शीट बनाएं : अलख पांडे कहते हैं कि प्रतिदिन रिवीजन के अलावा सभी बोर्ड विद्यार्थी एक A4 शीट में सारे फॉर्मूले, शॉर्ट ट्रिक्स करके लिखें और रोज उन्हें सोते-उठते 5 मिनट देखें। इससे छात्रों को 30 नंबर सिर्फ फॉर्मूले से ही मिल जाएंगे।
डायग्राम और हेडिंग मास्टर : छात्र साइंस-एसएसटी में डायग्राम, बॉक्स, हेडिंग यूज करें, इससे स्टूडेंट्स को अच्छी हैंडराइटिंग और प्रेजेंटेशन से 8-10 एक्स्ट्रा मार्क्स पक्का मिलेगा।
रोज सुबह 1 चैप्टर पढ़ें : फाउंडर अलख पांडे कहते हैं कि अगर छात्र सुबह 4-6 बजे 1 नया चैप्टर खत्म कर लें और बाकी दिन रिवीजन और PYQ 60 दिन में सॉल्व करें तो 100% सिलेबस के साथ तीनों रिवीजन आसानी से हो जाएंगी।
गलतियों का रजिस्टर बनाएं : अलख पांडे खासतौर से छात्रों को यह नसीहत देते हैं कि छात्रों से हर टेस्ट में जो गलती हुई है, उसे अलग नोटबुक में लिख लें और एग्जाम से 1 दिन पहले सिर्फ यही देखें, तो ऐसा करने से 20-30 मार्क्स बच जाएंगे।
छात्रों के लिए सबसे जरूरी मंत्र : अलख पांडे कहते हैं कि अगर छात्र बोर्ड एग्जाम में 95% अंक लाना चाहते है तो यह कोई रॉकेट साइंस नहीं है। NCERT, PYQ, रिवीजन और प्रेजेंटेशन पर खास ध्यान दें और आज ही इसपर टाईम देना शुरू कर दें, मैं गारंटी देता हूं, 95% रिजल्ट आएगा ही आएगा।