आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के बढ़ते क्रेज और जरूरत को देखते हुए भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने फ्री AI कोर्स 'Yuva AI For All' लॉन्च किया है। इस फ्री कोर्स का उद्देश्य हर भारतीय को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बताना और एडवांस तकनीकी को सिखाना है। यह कोर्स फ्री होने के साथ-साथ बेहद छोटा और आसान भी है।
Yuva AI For All कोर्स की अवधि 5 घंटे से भी कम है। इसे कोई भी आसानी से कर सकता है। वहीं इस पहल के तहत सरकार का लक्ष्य 1 करोड़ (10 मिलियन) भारतीय नागरिकों को AI स्किल सिखाना और उसके बारे में पूरी जानकारी देना है।
'Yuva AI For all' कोर्स को सिर्फ 4.5 घंटे में किया जा सकता है
भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने IndiaAI मिशन के तहत 'Yuva AI For all' कोर्स लॉन्च किया है। यह कोर्स पूरी तरह से निशुल्क है। इस कोर्स का उद्देश्य सभी भारतीय नागरिकों खासकर पर युवाओं को AI से परिचित करना और उसके बारे में आवश्यक जानकारी सिखाना है। इस कोर्स की अवधि केवल 4.5 घंटे का है। इसका मतलब है कि कोई भी अपना अधिक समय खर्च किए बगैर ही इस कोर्स पूरा कर सकता है।
इन पोर्टल के माध्यम से करें 'Yuva AI For all' कोर्स
इस कोर्स के जरिए छात्रों, प्रोफेशनल्स और अन्य लोगों को AI की मूल बातें बताईं जाएंगी। बता दें कि यह कोर्स FutureSkills Prime, iGOT Karmayogi और अन्य लोकप्रिय EdTech पोर्टल्स जैसे प्रमुख लर्निंग प्लेटफॉर्म पर फ्री में उपलब्ध है। इस कोर्स में मुख्य बात यह है कि इसको करने वाले छात्रों को भारत सरकार की तरफ से एक मान्य सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। साथ ही यह कोर्स इंडियाएआई मिशन के लिए जाने वाले प्रसिद्ध AI विशेषज्ञ और लेखक के साथ-साथ एआई एंड बियॉन्ड और टेक व्हिस्परर लिमिटेड के फाउंडर जसप्रीत बिंद्रा ने बनाया है।
कोर्स में सबसे खास
इस कोर्स में सबसे खास बात यह है कि इसमें 6 छोटे-छोटे मॉड्यूल हैं। इन मॉड्यूल में सिखाया जाएगा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वास्तव में क्या है और यह कैसे काम करता है। साथ ही, यह भी बताया जाएगा कि AI शिक्षा, रचनात्मकता और काम को कैसे बदल रहा है। AI उपकरणों का सुरक्षित और जिम्मेदारी से कैसे उपयोग करें। 'Yuva AI For All' कोर्स में AI के भविष्य से संबंधित विषयों की चर्चा और भविष्य में आने वाले नवीन अवसरों की भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी।