रिवर मोबिलिटी ने इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दिसंबर ऑफर्स किए लॉन्च

रिवर मोबिलिटी ने इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दिसंबर ऑफर्स किए लॉन्च

रिवर मोबिलिटी ने इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दिसंबर ऑफर्स किए लॉन्च
रिवर मोबिलिटी ने इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दिसंबर ऑफर्स लॉन्च किए हैं, जिनके तहत फाइनेंसिंग, कैशबैक और ईएमआई के जरिए 22,500 तक का लाभ दिया जा रहा है।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता रिवर मोबिलिटी ने साल के अंत में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दिसंबर महीने के विशेष प्रमोशनल ऑफर्स की घोषणा की है। कंपनी 31 दिसंबर 2025 तक वैध विभिन्न योजनाओं के तहत ग्राहकों को कुल ₹22,500 तक के संयुक्त लाभ प्रदान कर रही है।

इन ऑफर्स में आसान फाइनेंसिंग, चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर कैशबैक और एक्सेसरीज़ पर ईएमआई विकल्प शामिल हैं। फाइनेंसिंग स्कीम के तहत ग्राहक मात्र ₹14,999 के न्यूनतम डाउन पेमेंट पर इंडी स्कूटर खरीद सकते हैं। यह सुविधा Evfin और IDFC के साथ साझेदारी में उपलब्ध कराई जा रही है।

इसके अलावा, रिवर की कंपनी-ओन्ड और कंपनी-ऑपरेटेड स्टोर्स—पुणे, दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई में चुनिंदा क्रेडिट कार्ड (HDFC, वन कार्ड, कोटक, एक्सिस और बैंक ऑफ बड़ौदा) से भुगतान करने पर ₹7,500 तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है।

कंपनी ने देशभर में ₹14,000 तक की एक्सेसरीज़ पर ईएमआई विकल्प भी पेश किया है, जिससे ग्राहक अपने स्कूटर को कस्टमाइज़ करते हुए भुगतान को मासिक किस्तों में कर सकेंगे।

मार्च 2021 में अरविंद मणि और विपिन जॉर्ज द्वारा स्थापित रिवर मोबिलिटी बेंगलुरु स्थित अपने मैन्युफैक्चरिंग बेस से इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है। कंपनी के निवेशकों में यामाहा मोटर कॉर्पोरेशन, मित्सुई, मारुबेनी, अल फुतैम ग्रुप, लोअरकार्बन कैपिटल, टोयोटा वेंचर्स, मणिव मोबिलिटी और ट्रक्स वीसी शामिल हैं।

दिसंबर का यह प्रमोशनल अभियान भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर को अधिक सुलभ बनाने और ग्राहकों के ओनरशिप अनुभव को बेहतर करने की रिवर की रणनीति का हिस्सा है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities