साहिल जिंदल ने शुरू की नई इलेक्ट्रिक कैब सेवा ‘Trevel’

साहिल जिंदल ने शुरू की नई इलेक्ट्रिक कैब सेवा ‘Trevel’

साहिल जिंदल ने शुरू की नई इलेक्ट्रिक कैब सेवा ‘Trevel’
साहिल जिंदल ने Trevel नाम से एक नई इलेक्ट्रिक कैब सर्विस शुरू की है, जो शहरों में यात्रा और एयरपोर्ट पिक-अप व ड्रॉप पर केंद्रित है।यह सर्विस प्री-बुकिंग और तय किराए के मॉडल पर काम करेगी और ओला-उबर जैसी कंपनियों को टक्कर देगी।

जिंदल ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर साहिल जिंदल ने भारत के शहरी मोबिलिटी सेक्टर में कदम रखते हुए Trevel नाम से एक नई शॉफर-ड्रिवन कैब सर्विस लॉन्च की है। यह सर्विस शहरों में यात्रा और एयरपोर्ट पिक-अप व ड्रॉप पर केंद्रित है और ओला, उबर व रैपिडो जैसे स्थापित प्रमुखों को सीधे चुनौती देगी।

Trevel ने हाल के हफ्तों में सीमित स्तर पर परिचालन शुरू किया है। साहिल जिंदल के अनुसार, यह आइडिया मौजूदा राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म्स में मौजूद अनुभव संबंधी खामियों पर हुई चर्चाओं से निकला। कंपनी ने सेवाएं शुरू करने से पहले करीब छह महीने तक अपने फ्लीट, टेक्नोलॉजी और ऑपरेशनल सिस्टम को तैयार किया।

फिलहाल Trevel, MG Windsor इलेक्ट्रिक वाहनों के बेड़े के साथ काम कर रही है और प्री-बुकिंग मॉडल के तहत तय समय पर सिटी राइड्स और एयरपोर्ट ट्रांसफर उपलब्ध करा रही है। इसमें अग्रिम कीमत तय होती है और बुकिंग कंपनी की वेबसाइट के जरिए की जा रही है। एंड्रॉयड और iOS ऐप्स जल्द लॉन्च किए जाने की योजना है।

अन्य ऐप-आधारित एग्रीगेशन मॉडल्स से अलग, Trevel फ्लीट-लेड अप्रोच अपनाती है, जहां वाहन या तो कंपनी के स्वामित्व में होते हैं या पार्टनर्स के जरिए संचालित किए जाते हैं। आने वाले महीनों में नए वाहन कैटेगरी जोड़ने की भी योजना है।

Trevel का प्रवेश ऐसे समय में हुआ है जब प्रीमियम इलेक्ट्रिक कैब सेगमेंट में BluSmart के परिचालन बंद होने से एक खाली जगह बनी है। हालांकि, इलेक्ट्रिक कैब बिज़नेस में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और लागत जैसी चुनौतियां बनी हुई हैं। कंपनी ने संकेत दिया है कि विस्तार और भविष्य की योजनाओं से जुड़ी अधिक जानकारी आने वाले महीनों में साझा की जाएगी।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities