मोटोवोल्ट ने बिहार में खोला पहला एक्सक्लूसिव ईवी डीलरशिप

मोटोवोल्ट ने बिहार में खोला पहला एक्सक्लूसिव ईवी डीलरशिप

मोटोवोल्ट ने बिहार में खोला पहला एक्सक्लूसिव ईवी डीलरशिप
मोटोवोल्ट मोबिलिटी ने पटना, बिहार में अपना पहला एक्सक्लूसिव डीलरशिप खोलते हुए पूर्वी भारत में विस्तार की दिशा में कदम बढ़ाया है। यह डीलरशिप कंपनी की पूरी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर रेंज और आफ्टर-सेल्स सपोर्ट के साथ राज्य में ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देगी।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सॉल्यूशन प्रोवाइडर मोटोवोल्ट मोबिलिटी ने बिहार में अपना पहला एक्सक्लूसिव डीलरशिप खोलते हुए पूर्वी भारत में अपने विस्तार की दिशा में अहम कदम बढ़ाया है। यह नया डीलरशिप पटना के चितकोहरा स्थित प्रिज़्म कॉम्प्लेक्स में शुरू किया गया है, जिसका संचालन प्रिज़्म मोटोकॉर्प कर रही है।

करीब 1,800 वर्ग फुट में फैले इस शोरूम में मोटोवोल्ट की पूरी प्रोडक्ट रेंज प्रदर्शित की जाएगी। इसमें रोज़मर्रा के यात्रियों के लिए KIVO, कार्गो और हैवी-ड्यूटी उपयोग के लिए HUM, शहरी राइडर्स के लिए URBN, और हाई-स्पीड ई-स्कूटर्स M7 व M7 Lite शामिल हैं।

पटना में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ती स्वीकार्यता, पारंपरिक आईसीई वाहनों की तुलना में कम कुल स्वामित्व लागत और राज्य सरकार की प्रोत्साहन नीतियों के चलते यह विस्तार किया गया है।

मोटोवोल्ट मोबिलिटी के संस्थापक और सीईओ तुषार चौधरी ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य नवोन्मेषी उत्पादों के माध्यम से पूरे भारत में टिकाऊ मोबिलिटी सॉल्यूशन उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि यह डीलरशिप ग्राहकों को बेहतर आफ्टर-सेल्स सपोर्ट के साथ इलेक्ट्रिक वाहन समाधान उपलब्ध कराएगी।

प्रिज़्म मोटोकॉर्प के मैनेजिंग डायरेक्टर जय प्रकाश प्रसाद ने कहा कि मोोटोवोल्ट के साथ साझेदारी से पटना के उपभोक्ताओं को किफायती और सुलभ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी विकल्प मिलेंगे। उन्होंने बिहार में तेजी से विकसित हो रहे ईवी इकोसिस्टम को इस डीलरशिप लॉन्च का प्रमुख कारण बताया।

2019 में स्थापित और कोलकाता मुख्यालय वाली मोटोवोल्ट मोबिलिटी इलेक्ट्रिक साइकिल, ई-मोपेड और स्कूटर का निर्माण करती है। कंपनी के अनुसार अब तक वह 32,000 से अधिक वाहन डिलीवर कर चुकी है, जो कुल मिलाकर 6.5 करोड़ किलोमीटर से अधिक चल चुके हैं। इससे लगभग 17 लाख लीटर ईंधन की बचत और 37.1 लाख किलोग्राम कार्बन उत्सर्जन में कमी आई है। बिहार में यह डीलरशिप मोटोवोल्ट की देशभर में बिक्री और सर्विस नेटवर्क के विस्तार की व्यापक रणनीति का हिस्सा है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities