कोमाकी इलेक्ट्रिक (Komaki Electric) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक क्रूज़र मोटरसाइकिल MX16 Pro को भारत में लॉन्च किया है, जिसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में एक किफायती विकल्प के रूप में पेश किया गया है। इस बाइक की कीमत 1,69,999 रुपये रखी गई है और इसमें मजबूत मेटल बॉडी के साथ 5 kW का BLDC हब मोटर और 4.5 kWh बैटरी मिलती है, जो 160-220 किमी की रेंज और 80 kmph की टॉप स्पीड देती है।
कंपनी के अनुसार, यह बाइक 200 किमी चलाने में सिर्फ 15-20 रुपये की बिजली खर्च करती है, जबकि पेट्रोल बाइक पर यही दूरी तय करने में लगभग 700 रुपये खर्च हो जाते हैं। यानी MX16 Pro लगभग पांच गुना सस्ती चलती है।
बाइक में ट्रिपल डिस्क ब्रेक, एडजस्टेबल सस्पेंशन, फुल-कलर TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और पार्क असिस्ट जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। यह डुअल-टोन और जेट ब्लैक दो रंगों में उपलब्ध है और इसका स्ट्रेच्ड फ्रेम व चौड़ी सीटिंग इसे खास क्रूज़र लुक देता है।
कोमाकी इलेक्ट्रिक (Komaki Electric) ने मई 2020 से अब तक 1200% ग्रोथ दर्ज की है और मार्च 2022 तक 301 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल किया है, वो भी बिना सरकारी सब्सिडी, बैंक लोन या किसी बाहरी फंडिंग के। कंपनी के पास 1,000 से अधिक डीलरों का नेटवर्क है और 200,000 से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच बना चुकी है।
कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, क्रूज़र बाइक्स और कमर्शियल ई-स्कूटर्स जैसे कई मॉडल बनाती है, जिनमें Ranger, M16, SE, MG Pro और CAT सीरीज शामिल हैं। कोमाकी ने अब तक 1 लाख से अधिक लिथियम बैटरी इंस्टॉलेशन्स पूरे किए हैं और इलेक्ट्रिक वाहन, सोलर और इंडस्ट्रियल उपयोग के लिए पावर सॉल्यूशन्स भी प्रदान करती है।
एमएक्स16 प्रो (MX16 Pro) के लॉन्च के साथ कोमाकी भारतीय ईवी बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।