एमजी विंडसर बना 2025 में भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला ईवी

एमजी विंडसर बना 2025 में भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला ईवी

एमजी विंडसर बना 2025 में भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला ईवी
एमजी विंडसर ने 2025 में 46,735 यूनिट बिक्री के साथ भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक वाहन बनने का रिकॉर्ड बनाया। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के अनुसार, टियर-2 शहरों में बढ़ती मांग ने इस ईवी  की सफलता में अहम भूमिका निभाई।

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) के अनुसार एमजी विंडसर (MG Windsor) ने वर्ष 2025 में भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक वाहन बनने का रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने गुरुग्राम में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कैलेंडर ईयर 2025 के दौरान विंडसर की 46,735 यूनिट्स की बिक्री हुई। पूरे साल इसकी औसत मासिक बिक्री करीब 4,000 यूनिट्स रही। कंपनी का कहना है कि भारतीय पैसेंजर व्हीकल ईवी सेगमेंट में यह पहली बार है जब किसी एक इलेक्ट्रिक मॉडल ने इतनी बड़ी बिक्री हासिल की है।

एमजी विंडसर की कुल ईवी बिक्री में 2025 के दौरान 111 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि कंपनी की कुल वाहन बिक्री में 19 प्रतिशत का इजाफा हुआ। खासतौर पर 2025 की चौथी तिमाही में एमजी विंडसर की बिक्री 2024 की समान अवधि की तुलना में 20 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी।

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग मेहरोत्रा ने कहा, “विंडसर एक आधुनिक ऑटोमोटिव इनोवेशन का बेहतरीन उदाहरण है, जिसने अपनी प्रैक्टिकैलिटी, एडवांस टेक्नोलॉजी और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के जरिए ईवी सेगमेंट को नई परिभाषा दी है।”

एमजी विंडसर को भारत का पहला ‘इंटेलिजेंट CUV’ बताया जा रहा है, जिसमें सेडान और SUV दोनों के डिजाइन एलिमेंट्स शामिल हैं। यह वाहन बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) प्राइसिंग मॉडल के तहत उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹9.99 लाख है, इसके अलावा ₹3.90 प्रति किलोमीटर का बैटरी चार्ज लिया जाता है।

MG Windsor दो बैटरी ऑप्शन में आती है:-

  • 38 kWh बैटरी पैक, जिसकी रेंज 332 किमी है।
  • 52.9 kWh बैटरी पैक, जो 449 किमी तक की रेंज देता है।

कंपनी के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग अब सिर्फ बड़े महानगरों तक सीमित नहीं है, बल्कि टियर-2 शहरों और उभरते बाजारों में भी तेजी से बढ़ रही है।

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की स्थापना वर्ष 2023 में SAIC Motor (फॉर्च्यून 500 कंपनी) और JSW Group के संयुक्त उपक्रम के रूप में हुई थी। कंपनी का गुजरात के हालोल में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है, जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 1 लाख से ज्यादा वाहनों की है।

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities