Popeyes® ने मुंबई एयरपोर्ट टी2 पर खोला पहला आउटलेट

Popeyes® ने मुंबई एयरपोर्ट टी2 पर खोला पहला आउटलेट

Popeyes® ने मुंबई एयरपोर्ट टी2 पर खोला पहला आउटलेट
पोपीज़ ® ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर अपना पहला आउटलेट लॉन्च किया है। यह कदम भारत में ब्रांड के विस्तार को मजबूती देने के साथ एयरपोर्ट यात्रियों को इसके वैश्विक लोकप्रिय स्वाद उपलब्ध कराएगा।

लुइसियाना से शुरू हुआ प्रतिष्ठित फ्राइड चिकन ब्रांड Popeyes® ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA), टर्मिनल 2 पर अपना पहला आउटलेट लॉन्च करने की घोषणा की है। यह लॉन्च अगस्त में मुंबई मार्केट में एंट्री के बाद भारत में ब्रांड के विस्तार की दिशा में एक अहम कदम है।

जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड के सीईओ और एमडी, समीर खेतरपाल ने कहा, “एयरपोर्ट अब केवल ट्रांज़िट पॉइंट नहीं रहे, बल्कि ब्रांड डिस्कवरी और रीपीट एंगेजमेंट के महत्वपूर्ण केंद्र बन चुके हैं। मुंबई टी2 पर लॉन्च के साथ हम हाई-फ्रीक्वेंसी यात्रियों तक पहुँच बना रहे हैं और पोपीज़® को हाई स्ट्रीट से आगे ले जा रहे हैं।”

एएमआरएल (AMRL) के साथ साझेदारी में शुरू किया गया यह आउटलेट भारत के सबसे व्यस्त एविएशन हब्स में से एक पर Popeyes® के वैश्विक स्वाद लाने के ध्यान को दर्शाता है। AMRL के प्रवक्ता ने कहा, “एयरपोर्ट अब लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन बनते जा रहे हैं और फूड एंड बेवरेज इसमें अहम भूमिका निभाता है। Popeyes® जैसे वैश्विक ब्रांड के साथ साझेदारी यात्रियों को वर्ल्ड-क्लास विकल्प देने की हमारी सोच के अनुरूप है।”

मुंबई टी2 फोरकोर्ट पर यात्री अब चिकन सैंडविच, सिग्नेचर फ्राइड चिकन, बोनलेस चिकन के इंटरनेशनल फ्लेवर्स और भारतीय स्वाद के अनुसार तैयार हॉट एंड मैसी रेंज का आनंद ले सकते हैं। अपने लुइसियाना काजुन विरासत के अनुरूप, Popeyes® का चिकन 12 घंटे तक मैरीनेट किया जाता है और हाथ से बैटर व ब्रेड किया जाता है। पोपीज़  (Popeyes®) का मुंबई टी2 स्टोर अब घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए डाइन-इन और टेकअवे विकल्पों के साथ खुला है।

 

 

 

Subscribe Newsletter
Submit your email address to receive the latest updates on news & host of opportunities